पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ट्वीट पर कहा कि जोर चिल्लाने से, डायवर्ट करने से आपके कोयला घोटाले, अवैध शराब की कमाई के पाप छिप नहीं जाएंगे। आपने मुझ पर औऱ मेरे परिवार पर जो भी झूठे आरोप लगाए हैं। उसमें एक रुपए का भी हेरफेर साबित करके दिखाएं। मैं डॉ. रमन सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लूंगा, लेकिन तैयार आप भी रहिए। आईटी के बाद ईडी आता है तो आप ईडी आया कहकर डरने लगते हैं। ये बताइए कि ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में अधिकारियों और नेताओं की व्हाट्सएप चैटिंग की जो रिपोर्ट दी है, उसे सार्वजनिक कराने तैयार है।
दीवारों पर लिखी कहानियां बारिशों में धुंधली नहीं होती: सीएमभूपेश जी,जोर-जोर से चिल्लाने से, डायवर्ट करने से आपके कोयला घोटाले, अवैध शराब की कमाई के पाप छिप नहीं जाएंगे।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 22, 2022
आपने मुझ पर औऱ मेरे परिवार पर जो भी झूठे आरोप लगाए हैं,उसमें एक रुपए का भी हेरफेर साबित करके दिखाएं,मैं डॉ रमन सार्वजनिक जीवन से सन्यास ले लूंगा।
लेकिन तैयार आप भी रहिए pic.twitter.com/t13IRvpAk4
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बयान के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, दीवारों पर लिखी कहानियां बारिशों में धुंधली नहीं होती। आपने तो फिर द्मकांडद्य दर्ज कराए हैं। खुद को रगड़कर धोने से भी न मिटेंगे पनामा पेपर्स, नान घोटाला, डीकेएस से लेकर अंतागढ़ और चिटफंड तक हर जगह आप और आपके परिजन ही द्मकॉमनवेल्थद्य खेलते रहे हैं। सनद रहे डॉ. साहब। संन्यास!!!
दीवारों पर लिखी कहानियाँ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 22, 2022
बारिशों में धुंधली नहीं होती
आपने तो फिर ‘कांड’ दर्ज कराए हैं
खुद को रगड़कर धोने से भी न मिटेंगे
पनामा पेपर्स, नान घोटाला, डीकेएस से लेकर अंतागढ़ और चिटफंड तक हर जगह आप और आपके परिजन ही ‘Common WEALTH’ खेलते रहे हैं।
सनद रहे डॉ ‘साहब’।
सन्यास!!!! pic.twitter.com/vc5zRUG5sG