26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM ने युवाओं से कहा – छत्तीसगढ़ में संसाधनों की कमी नहीं, सफलता के लिए करें मेहनत

स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर इंडोर स्टेडियम में अ-राईज कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और पूर्व क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग शामिल हुए।

2 min read
Google source verification
National Youth Day 2018

रायपुर . छत्तीसगढ़ युवाओं का गढ़ है, यहां जितने भी युवा बैठे हैं वह छत्तीसगढ़ के कल का भविष्य हैं। छत्तीसगढ़ के युवा देश और दुनिया में कमाल कर रहे हैं। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राजधानी के इंडोर स्टेडियम में युवाओं पर आधारित अ-राईज कार्यक्रम में कही। उन्होंने युवाओं से कहा कि सफलता की ऊंचाई तक पहुंचने के लिए मेहनत करें, छत्तीसगढ़ में सभी संसाधन मौजूद हैं।

सहवाग बोले युवा है तो युवा होने का फायदा उठाएं
अ-राईज कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें सफलता के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि अगर आप युवा हैं तो युवा होने का फायदा उठाएं और लक्ष्य लेकर सपने देखें।

सहवाग ने एक वाकए का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं खेलता था तो बोलता कम था। मैंने पूरे समय इसी रणनीति के तहत अपना खेल खेला है। लेकिन अब बल्ला नहीं सिर्फ बोल है। इसलिए सोशल मीडिया ट्विटर में युवाओं के लिए कुछ-कुछ लिखता रहता हूं, जिसे देखकर युवाओं को प्रेरणा मिल सकें।

उन्होंने सरकार से कहा कि खिलाडि़यों के लिए भी ऐसा महोत्सव होना चाहिए, जहां खिलाड़ी सम्मानित हो सके और देश और दुनिया में अपना नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा - खिलाड़ी के लिए खेलना बहुत आसान है लेकिन देश के लिए खेलना नाम कमाना सबसे बड़ा मुश्किल काम है।

समारोह में इन्हें किया गया सम्मानित
- सीजीपीएससी की टॉपर अर्चना पाण्डे (राजनांदगांव), द्वितीय स्थान प्राप्त दिव्या वैष्णव (रायपुर)। दोनों डिप्टी कलक्टर
- खेल के क्षेत्र में बास्केट बॉल में पांच बार राष्ट्रीय पदक विजेता पूनम चतुर्वेदी(भिलाई)
- दिव्यांगजनों की अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जौहर दिखाने वाले पृथ्वीराज रामटेके (गुढिय़ारी रायपुर)
- यंग साईंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित हेमंत साहू (रायपुर)
- अंतराष्ट्रीय स्तर पर नृत्य के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त लक्ष्मण कुम्हार (रायपुर)
- न्यूटन, कड़वी हवा मुक्तिभवन जैसी फिल्मों के पटकथा लेखन, संपादन व समीक्षक शिखर वर्मा (जोरा रायपुर),
- दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद अपने पैरों से लोकचित्रकला शैली के कलाकार दिव्यांग गौकरण पाटिल (दुर्ग)
- रविन्द्र क्षत्रिय (बिलासपुर) दो साल में 40 शहरों में 45 हजार से अधिक वालेन्टियर बनाए
- कांतिलाल यादव (राजनांदगांव) इंडिया चायना युथ एक्सचेंज प्रोग्राम में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया
- प्रयास संस्था रायपुर की छात्रा आईआईटी नई दिल्ली में चयनित किरण
- मेडिकल कॉलेज रायपुर में चयनित तनुजा
- कैट में शतप्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले सूर्यकांत अग्रवाल (रायपुर)
- रंगोली में ख्याति प्राप्त प्रमोद साहू