
सीएम भूपेश बघेल ने कहा- "छत्तीसगढ़ में हमने कई जगह मंदिर बनवाएं, लेकिन वोट के लिए नहीं..
रायपुर। Political News: सोशल मीडिया में राम मंदिर को लेकर चल रही गतिविधियों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सलाल उठाया है। उन्होंने कहा, राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बना है। इसके नाम से भाजपा राजनीति कर रही है। इस बात को पूरा देश जनता है। हमने छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर भगवान राम के मूर्ति की स्थापना की गई है, लेकिन हम उसके नाम पर वोट नहीं मांगते हैं। यह हमारी आस्था का विषय है।
मुख्यमंत्री ने रविवार की सुबह खारुन नदी में आस्था की डुबकी लगाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा की ओर से निर्वाचन आयोग में की गई शिकायत पर कहा, जिस दिन नोटिस आएगा, उसका जवाब दिया जाएगा। सोशल मीडिया में राहुल गांधी के पोस्ट को डिलीट करवाने को लेकर सीएम ने कहा, निर्वाचन आयोग को तो निष्पक्ष होना चाहिए। भाजपा जब महतारी वंदन योजना का फार्म भरा रही थी और विज्ञापन दे रही थी, तब शिकायत की गई है। निर्वाचन आयोग ने तब कोई कार्रवाई नहीं की।
ट्रेनों की लेटलतीफी पर अब रमन नहीं लिख रहे पत्र: वहीं ट्रेन रद्द होने को लेकर भी सीएम ने कहा, यह तो होगी ही। बुलेट ट्रेन तो आई नहीं, बल्कि वंदे भारत ट्रेन छोटी हो गई है। अब ट्रेनें लगातार कई महीनों से रद्द हो रही है। अब इस मामले में रमन सिंह केंद्र सरकार को चिट्ठी नहीं लिखेंगे।
Published on:
27 Nov 2023 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
