
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 फरवरी को अमरीका दौरे पर होंगे रवाना
रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 फरवरी को अमरीका दौरे के लिए रवाना होंगे। सीएम भूपेश बघेल के साथ सीएस और कई विभागीय अधिकारी भी अमरीका की यात्रा पर जाएंगे। अमरीकी दौरे को लेकर शुक्रवार को सीएस बैठक लेंगे। बैठक में सीएम भूपेश बघेल के कार्यक्रमों पर चर्चा होगी। बता दें कि अमरीकी यात्रा के दौरान सीएम बघेल 15 फरवरी को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में स्पीच देंगे। इस स्पीच में सीएम बघेल स्टूडेंट्स को नरुवा, गरुवा घुरूवा बाड़ी से विकास की अवधारणा पर विस्तार से जानकारी देंगे।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल के 10 दिनी अमरीका प्रवास का प्रस्ताव लगभग तय हो गया है। अमरीका यात्रा के दौरान सीएम बघेल सैनफ्रांसस्को और न्यूयॉर्क शहर भी जाएंगे। यहां सीएम बघेल शीर्ष उद्यमियों से मिलकर उन्हें छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।
हम आपको बता दें कि नरुवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी से विकास की अवधारणा की गूंज विदेशों तक सुनाई दे रही है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा चुनाव 2018 से पहले इसका नारा दिया था। मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम बघेल ने इस नारे को अमल में ला दिया। इसका परिणाम यह देखने को मिला है कि गांव के लोगों को गांव में ही रोजगार मिलने लगा है। इस रोजगार से पर्यावरण और प्रकृति को भी कोई नुकसान नहीं है। इस अवधारणा की गूंज अमरीका तक पहुंची है।
Updated on:
06 Feb 2020 08:34 pm
Published on:
06 Feb 2020 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
