18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coal scam: कांग्रेस कोषाध्यक्ष समेत 4 के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी, जानें क्या है पूरा मामला…

Coal scam: विशेष न्यायाधीश द्वारा वारंट जारी होने के बाद भी उपस्थिति दर्ज नहीं कराने पर उक्त लोगों की संपत्ति अटैच करने की कार्रवाई हो सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Coal scam: कांग्रेस कोषाध्यक्ष समेत 4 के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी, जानें क्या है पूरा मामला…

Coal scam: कोल स्कैम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, नवनीत तिवारी, नारायण साहू और दिवेन्द्र डडसेना के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया गया है। उक्त सभी लोगों को पूछताछ और सुनवाई के दौरान उपस्थिति दर्ज कराने कई बार नोटिस जारी किया गया था।

Coal scam: कुख्यात अपराधी के खिलाफ गैर ज़मानती वारंट जारी

इसके बाद भी नहीं आने पर ईओडब्ल्यू के विशेष न्यायाधीश ने गैरजमानती वारंट जारी किया है। इसके जारी होने के बाद उक्त सभी लोगों की गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया है। वहीं अग्रिम जमानत का लाभ भी नहीं मिल पाएगा।

यह भी पढ़ें: CG Coal Scam: कोयला घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, कारोबारी सूर्यकांत समेत कई आरोपियों की 49.73 करोड़ की संपत्ति जब्त

ईओडब्ल्यू के अधिवक्ता ने मुंबई में हुए बम कांड के फरार अपराधी दाउद इब्राहिम से जुड़े एक पुराने प्रकरण का न्यायिक आदेश पेश करते हुए बताया कि अन्वेषण के दौरान कुख्यात अपराधी के खिलाफ गैर ज़मानती और बेमियादी वारंट जारी किया गया था।

संपत्ति अटैच होगी

Coal scam: विशेष न्यायाधीश द्वारा वारंट जारी होने के बाद भी उपस्थिति दर्ज नहीं कराने पर उक्त लोगों की संपत्ति अटैच करने की कार्रवाई हो सकती है। इसके लिए ईओडब्लू, चारों की संपत्ति अटैच करने आवेदन पेश कर सकती है। कोर्ट की अनुमति मिलने पर चल-अचल संपत्ति अटैच किया जा सकता है।