8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election: 7 जनवरी के बाद छत्तीसगढ़ में लग सकती है आचार संहिता, अचानक आगे बढ़ी आरक्षण प्रक्रिया

CG Election: अब नए साल में नई तारीख में पदों का आरक्षण होगा। जारी नए आदेश के अनुसार अगले साल यानी 7 जवनरी को सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के आरक्षण रायपुर में किया जाएगा..

2 min read
Google source verification
CG Election

CG Election: नगरीय निकायों में चुनाव के लिए वार्डों के आरक्षण के बाद अब निकायों के महापौर और अध्यक्षों के पदों का आरक्षण टल गया है। वहीं अब नए साल में नई तारीख में पदों का आरक्षण होगा। जारी नए आदेश के अनुसार अगले साल यानी 7 जवनरी को सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के आरक्षण रायपुर में किया जाएगा। संभावित स्थान रायपुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम ही होगा। इस संबंध में नगरीय प्रशासन विभाग ने नई सूचना जारी कर दी है। वहीं इसके बाद प्रदेश में अचार संहिता लगना संभावित है।

CG Election: जनवरी में हो सकता है चुनाव

जानकारी के अनुसार, नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनवरी में हो सकते हैं। आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आचार संहिता लग सकती है। इस तरह से जनवरी के द्वितीय या तृतीय सप्ताह में निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने के आसार है।

यह भी पढ़ें: CG Election: निकाय चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट! डिप्टी CM अरुण साव ने तारीखों की घोषणा को लेकर कही ये बात…

आरक्षण के बाद गरमाएगी राजनीति

नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में महापौर और अध्यक्षों के पदों का आरक्षण होने के बाद निकायों की राजनीति गरमाएगी। साथ ही भाजपा-कांग्रेस के नेताओं में भी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो जाएगा। कांग्रेस के महापौर और अध्यक्षों पर तीखा प्रहार करने के लिए भाजपा अभी से रणनीति बनाना शुरू कर दी है। वहीं कांग्रेस भी निकाय चुनाव के लिए अपने स्तर पर सियासी समीकरण बनाने में जुटी हई है।