रायपुर

MLA सत्यनारायण के अध्यक्षता में शराबबंदी के लिए समिति का गठन

– नौ सदस्य की टीम में आठ कांग्रेस,एक बसपा विधायक शामिल- भाजपा और छजकां (जे) विधायक नही हुए शामिल

रायपुरAug 04, 2019 / 12:23 pm

Dinesh Yadu

सत्यनारायण के अध्यक्षता में शराबबंदी के लिए समिति का गठन

रायपुर। कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेश में शराबबंदी की भी बात कहा गया था। सरकार के सात माह के कार्यकाल में विपक्ष शराबबंदी के मुद्दे पर सरकार को हमेशा घेरने का प्रयास करती रहती है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने विपक्ष को जवाब देने के लिए शराबबंदी को लेकर एक समिति का गठन किया है। समिति के गणन के पूर्व मंत्री ने प्रदेश के सभी राजनीतिक दलो के विधायकों को पत्र के माध्यम से समिति में शामिल करने की बात कही थी। जिसमें से बसका के एक विधायक शामिल हुआ है। बाकि भाजपा और छजकां (जे) को कोई जवाब नही आया है। आखिरकार तीन अगस्त को सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में शराब बंदी की अनुशंसा के लिए नई समिति का गठन किया गया है। समिति में नौ विधायकों के नाम शामिल है. कांग्रेस से आठ और बसपा से एक विधायक को समिति में जगह मिली है।
ये है नौ सदस्य की समिति
कांग्रेस से विधायक द्वारिकाधीश यादव, उत्तरी गनपत जांगड़े, संगीता सिन्हा, कुंवर सिंह निषाद, दलेश्वर साहू, शिशुपाल सोरी, रश्मि आशीष सिंह, पुरुषोत्तम कंवर के नाम शामिल किये गए हैं। वही बसपा से जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चंद्रा

Hindi News / Raipur / MLA सत्यनारायण के अध्यक्षता में शराबबंदी के लिए समिति का गठन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.