30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 हजार किसानों का 70 करोड़ का अटका मुआवजा, विधानसभा में उठा था मुद्दा, जानें पूरी खबर…

CG News: रायपुर प्रदेश के किसान इन दिनों से सबसे ज्यादा परेशान हैं, तो वो है राजस्व विभाग। इस विभाग की कार्यप्रणाली से हर किसानों को दो-चार होना पड़ता है।

2 min read
Google source verification
20 हजार किसानों का 70 करोड़ का अटका मुआवजा, विधानसभा में उठा था मुद्दा, जानें पूरी खबर...

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर प्रदेश के किसान इन दिनों से सबसे ज्यादा परेशान हैं, तो वो है राजस्व विभाग। इस विभाग की कार्यप्रणाली से हर किसानों को दो-चार होना पड़ता है। मंत्रालय के अधिकारियों से लेकर ग्राम पंचायत के सचिव तक किसानों को काम पड़ता है, लेकिन समय पर उनका काम कभी नहीं होता है।

कभी इस अधिकारी के के चक्कर तो कभी उस अधिकारी के चक्कर में पिसते रहते हैं। पिछले साल हुई बेमौसम बरसात में खराब हुई फसल का मुआवजा कई जिलों के किसानों को अभी तक नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार प्रदेशभर के करीब 15 से 20 हजार से अधिक किसानों का मुआवजा अटका हुआ है। यह राशि 70 करोड रुपए से अधिक है।

यह भी पढ़ें: CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: दुर्ग, बिलासपुर व रायपुर संभाग के किसान लगा रहे चक्कर

बता दें कि विधानसभा में बजट सत्र के दौरान भी किसानों के मुआवजे का मुद्दा उठा था। कई कांग्रेसी और भाजपा विधायकों ने भी राजस्व विभाग के मंत्री से लिखित में प्रश्न पूछे कि बेमौसम बरसात में खराब हुई फसलों का मुआवजा कितने किसानों को दिया गया है और कितने किसानों का मुआवजा पेंडिंग हैं। इस पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने गोलमोल जवाब दिया था कि जिन किसानों की रिपोर्ट जिलों से आई थी, उनमें अधिकांश किसानों को मुआवजा दिया गया है। कुछ को मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है।

सुशासन त्योहार में शिकायतें और मांगें सबसे अधिक इसी विभाग के

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में सबसे अधिक आवेदन आए हैं। करीब 352759 आवेदन हैं। जो अन्य विभागों की तुलना में सबसे अधिक हैं। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में जो शिकायतें आई हैं, उनमें अवैध अतिक्रमण, नामांकन, सीमांकन, मुआवजा व अन्य शामिल हैं।

रिपोर्ट आने के बाद भी फाइल मंत्रालय में अटकी

बता दें कि पिछले हुई बेमौसम बरसात में खराब फसलों का आकलन कर जिलेवार रिपोर्ट शासन ने कलेक्टरों के माध्यम से मंगाई थी। जिलों से रिपोर्ट आने के बाद मंत्रालय में फाइल अटक गई। सबसे ज्यादा फाइलें वित्त विभाग में अटकी रहती हैं। बताया जाता है कि यहां भी किसानों के मुआवजे की फाइलें लंबे समय से अटकी हुईं हैं।

इन जिलों के किसानों का मुआवजा अटका

दुर्ग, रायपुर, कवर्धा, बेमेतरा, बालोद, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, राजनांदगांव, महासमुंद, धमतरी सहित अन्य जिलों के किसानों को बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों का मुआवजा पूरी तरह से नहीं मिला है।

Story Loader