
file photo
रायपुर में अवैध रूप से रेत खनन और अवैध परिवहन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। जिले की 7 में से 5 रेत खदानों की पर्यावरण एनओसी और लीज समाप्त होने के मामले को उजागर किया गया था। इसके बाद मंगलवार को समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने अवैध खनन-परिवहन पर खनिज अधिकारियों को फटकार लगाई।
कलेक्टर ने खनिज अधिकारी सहित सभी एसडीएम और तहसीलदार को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि अवैध खनन-परिवहन में लगे वाहनों और मशीनों को जब्त कर पुलिस के सुपुर्द किया जाए। अधिक से अधिक जुर्माने की कार्रवाई की जाए। इसके अलावा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने लीज अवधि खत्म हो चुकी रेत खदानों में छापामार कार्रवाई करने को कहा। रेत खनन को पूरी तरह बंद कराने के निर्देश खनिज अधिकारी को दिए। जिले में आठ रेत खदानों की निविदा प्रक्रिया करने की तैयारी अभी खनिज विभाग द्वारा की जा रही है।
इस अवधि में पांच रेत खदान ऐसी है, जिनका ठेका खत्म हो गया है या फिर पर्यावरण विभाग से एनओसी की अवधि समाप्त हो चुकी है। इसके बाद भी इन रेत खदानों में खुलेआम खनन चल रहा है। खनिज अमला खुलेआम अपने एक चहेते ठेकेदार को मुनाफा पहुंचाने में लगा हैं। जिले में खनिज विभाग के संरक्षण में रेत का खनन और परिवहन मनमाने तरीके से माफिया कर रहे हैं। एनजीटी के नियमों की अवहेलना करते हुए मशीनों के जरिए खुलेआम रेत का उत्खनन हो रहा है। इस मामले में खनिज विभाग शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।
कलेक्टर ने अवैध प्लॉटिंग पर भी तेजी से कड़ी कार्रवाई करने को कहा। बीते दो माह पहले जिला प्रशासन ने अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई करते हुए 1000 से ज्यादा खसरों को खरीदी-बिक्री के लिए ब्लॉक कर दिया है। इन दो माह पर किसी पर भी आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। कलेक्टर ने सभी एसडीएम, तहसीलदारों और नगरीय निकायों के अधिकारियों को अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश तो दिए हैं। इसके बाद भी किसी भी अधिकारी ने किसी के भी खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कराया है। सितंबर माह तक अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई करते हुए जिले में 1 हजार तीन खसरे ब्लॉक कर दिए गए है।
रेत खदानों की अवधि यदि समाप्त हो गई है, उसकी जानकारी खनिज विभाग से उप संचालक से ली जाएगी। अवैध खनन पर कार्रवाई को लेकर निर्देशित किया जाएगा।
-डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, कलेक्टर, रायपुर
Updated on:
23 Nov 2022 01:17 pm
Published on:
23 Nov 2022 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
