रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में 10 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। लेकिन आज आज इस सरकार ने ऐसी शर्तें रख दी गई हैं कि लाखों युवा भत्ते से वंचित रहेंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब दाऊ की मंशा और क्षमता 10 लाख युवाओं को भत्ता देने की नहीं थी तो घोषणापत्र से गुमराह क्यों किया गया?