27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ विधानसभा परिणाम : तखतपुर से कांग्रेस की रश्मि सिंह चल रही है आगे

वही तखतपुर के पहले राउंड के खत्म होने तक कांग्रेस की रश्मि सिंह ने बढ़त बनाई हुई है।

3 min read
Google source verification
rashmi singh

छत्तीसगढ़ विधानसभा परिणाम : तखतपुर से कांग्रेस की रश्मि सिंह चल रही है आगे

रायपुर. छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना शुरू हो हो गया है । तखतपुर के पहले राउंड के खत्म होने तक कांग्रेस की रश्मि सिंह ने बढ़त बनाई हुई है। तखतपुर में 100 वोटो को लेकर विवाद के कारण 2 घण्टे तक मतगणना रुकी हुई थी। बताया जा रहा है कि मशीन में 100 वोट एक्सट्रा दिखाने को लेकर कांग्रेस ने हंगामा मचाया था। वही बैकुंठपुर में तीसरे राउंड के बाद कांग्रेस की अम्बिका सिंहदेव पीछे चल रही है। पंडरियां से ममता चंद्राकर भी आगे चल रही है।

दंतेवाड़ा की सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। दंतेवाड़ा से कांग्रेस ने देवती कर्मा को मैदान में उतारा है। देवती कर्मा को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने भीमा मंडावी पर भरोसा जताया है। देवती कर्मा और भीमा मंडावी का सामना 2013 विधानसभा चुनाव में भी हो चुका है। जहां देवती कर्मा ने कांग्रेस के लिए जीत हासिल की थी।

राजनांदगांव की सीट छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है। इस सीट से कांग्रेस ने अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को मैदान में उतारा है। करुणा शुक्ला के सामने बीजेपी की तरफ से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह मैदान में है।

कसडोल विधानसभा से कांग्रेस ने शकुंतला साहू को चुनावी दंगल का टिकट दिया है। शकुंतला साहू का सामना कसडोल के वर्तमान विधायक और बीजेपी उम्मीदवार गौरीशंकर अग्रवाल से है। गौरीशंकर अग्रवाल ने 2013 विधानसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार को 22,000 वोटों से हराया था।

संजारी बालोद की सीट पर कांग्रेस ने नए चेहरे को मौका देते हुए संगीता सिन्हा को मैदान में उतारा है। संगीता सिन्हा का सामना बीजेपी के पवन साहू से है। 2013 विधानसभा चुनावों में इस सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी।

तखतपुर सीट पर अपनी हार के हैट्रिक को रोकने के लिए कांग्रेस ने रश्मि सिंह को टिकट दिया है। जिसका सामना बीजेपी की हर्षिता पांडेय से है। तखतपुर सीट पर पिछले 2 विधानसभा चुनावों में BJP ने जीत हासिल की है।

धरसींवा से कांग्रेस ने एक नए चेहरे अनीता शर्मा को टिकट दिया है। जिसका सामना बीजेपी के देवजी भाई पटेल से है। जो 2013 विधानसभा चुनावों में धरसींवा से जीत दर्ज कर चुके है। साथ ही यहां BJP ने पिछले 3 विधानसभा चुनावों से यहां अपना दबदबा बना कर रखा है।

सिहावा की सीट ST वर्ग के लिए आरक्षित है। सिहावा से कांग्रेस ने महिला उम्मीदवार पर भरोसा जताते हुए लक्ष्मी ध्रुव को मैदान में उतारा है। लक्ष्मी ध्रुव के सामने BJP की तरफ से पिंकी शिवराज शाह मैदान में है।

डौंडी लोहारा की सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। इस सीट से कांग्रेस ने अनिला भेड़िया को टिकट दिया है। जिनका सामना बीजेपी के लाल महेंद्र टेकाम से है। अनिला भेड़िया ने पिछले विधानसभा में डौंडी लोहारा की सीट पर जीत दर्ज की थी।

पंडरियां की सीट पर कांग्रेस ने ममता चंद्राकर को मैदान में उतारा है। जिसका सामना बीजेपी के 2013 के विजयी उम्मीदवार मोतीराम चंद्रवंशी से है। बीजेपी के मोतीराम चंद्रवंशी ने 2013 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 7200 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी।

बैकुंठपुर में इस बार कांग्रेस ने नए चेहरे पर भरोसा जताते हुए अंबिका सिंहदेव को मैदान में उतारा है। जिनका सामना BJP के भैयालाल राजवाड़े से है। पिछले 2 विधानसभा में इस सीट पर BJP का दबदबा रहा है। 2013 में BJP के भैयालाल राजवाड़े ने कांग्रेस की बेदांती तिवारी को 1000 वोटों से हराया था।

खुज्जी से कांग्रेस ने अपना दबदबा बरकरार रखने के लिए छन्नी साहू को मैदान में उतारा है। जिनका सामना बीजेपी के हिरेन्द्र साहू से है। खुज्जी की सीट पर पिछले 2 विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने लगातार जीत हासिल की है।

सारंगढ़ सीट से कांग्रेस ने उत्तरी जांगड़े को मैदान उतारा है। उत्तरी जांगड़े को बीजेपी की 2013 विधानसभा की विजयी उमीदवार केराबाई मनहर टक्कर दे रही है। सारंगढ़ की सीट पर दोनों ही पार्टियों ने इस बार महिलाओं पर ही भरोसा जताया है। ये सीट SC वर्ग के लिए आरक्षित सीटों में से एक है।