
85th Congress convention 2023: कांग्रेस के संविधान में कई बड़े संशोधन, CWC में होंगे 35 स्थायी सदस्य, अब युवाओं के हाथों में होगा नेतृत्व
85th Congress convention 2023: कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में पार्टी के संविधान में कई संशोधन (Congress Constitution Amendments) किए हैं. संविधान संशोधन समिति ने 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन में छोटे-बड़े 85 संशोधनों को मंजूरी भी दे गई है. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने इन संशोधनों के बारे में जानकारी दी. फिर संशोधनों को मंजूरी दी गई. संविधान में संशोधन के बाद अब कांग्रेस पार्टी के सभी फॉर्म में पिता के साथ-साथ माता और पत्नी का भी नाम शामिल किया जाएगा।
ख़ास बातें...
Published on:
25 Feb 2023 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
