
कांग्रेस पार्षदों तक ने कहा- हमारे वार्ड में 10 मिनट आ रहा पानी.. अफसर सुनते नहीं
Raipur News : नगर निगम की सामान्य सभा के दूसरे दिन शुक्रवार को विपक्षी पार्षदों ने सत्तापक्ष के खिलाफ आक्रामक मोर्चा खोला। सत्तापक्ष और विपक्ष के आरोप-प्रत्यारोप के बीच 10 एजेंडे पर चर्चा हुई। इसके बाद सभी 10 प्रस्ताव शाम छह बजे तक पारित किए। इसके बाद सामान्य सभा 22 अगस्त सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
सामान्य सभा में वार्डों में जल समस्या को लेकर भाजपा पार्षदों के साथ कांग्रेसी पार्षदों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली। नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, मृत्युंजय दुबे, मनोज वर्मा, रोहित साहू, सरिता दुबे, कामिनी देवांगन, सुशीला धीवर, कांग्रेस पार्षद उत्तम साहू, नीलम जगत, वीरेंद्र देवांगन सहित अन्य पार्षदों ने कहा, वार्डों में जल संकट है। कई इलाकों में मात्र दस मिनट पानी आ रहा है। कुछ जगहों पर नल कनेक्शन ही नहीं दिया गया है। पुरानी लाइन से नल कनेक्शन काट देने से वार्डों में पानी को लेकर जनता में भारी आक्रोश है।
जल विभाग के इंजीनियर से लेकर आयुक्त को चार-पांच बार आवेदन करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पार्षदों के सवालों का जवाब देते हुए जलकार्य विभाग के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने कहा- सभी वार्डों में पानी की समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाएगा। अमृत मिशन के तहत 22 टंकियों से जलापूर्ति की जा रही है। करीब 60 हजार से अधिक कनेक्शन दिए जा चुके है। जिन वार्डों में नल कनेक्शन नहीं दिया गया है और पाइप लाइन नहीं बिछी है, वहां शीघ्र पाइप लाइन बिछाकर नल कनेक्शन लोगों के घरों में दिए जाएंगे।
खारुन में गिर रहा नालों का गंदा पानी
निमोरा में टर्सरी ट्रीटमेंट प्लांट को चंदनीडीह में शिफ्ट करने के एजेंडे पर चर्चा करते हुए कांग्रेस पार्षद वीरेंद्र देवांगन ने खारुन में गंदा नाले का पानी गिरने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, खारुन नदी में महादेव घाट के पास पानी बहुत गंदा हो गया है। क्योंकि चिंगरी नाला और गोवर्धन नाला का गंदा पानी बड़ी मात्रा में खारुन में गिर रहा है। अमृत मिशन के तहत पिछले चार साल से काम शुरू होने के बावजूद अभी तक नालों के पानी को रोकने के कोई उपाय नहीं किए। एमआईसी सदस्य सतनाम पनाग ने कहा, चिंगरी नाला और गोवर्धन नाला का पानी पाइप लाइन के जरिए चंदनीडीह के एसटीपी में पहुंचाया जाएगा। कुछ पानी उद्योगों को दिया जाएगा और कुछ को नदी में छोड़ा जाएगा। नाले के आकार को देखते हुए 12 डाया की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। फिर खारुन गंदा नहीं होगा।
ये प्रस्ताव हुए पास
- यूजर चार्ज पर घिरे स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष
- चंदनीडीह 75 एमएलडी एसटीपी से उपचारित जल में से 18 एमएलडी जल भिलाई को औद्योगिक उपयोग के लिए दिया जाएगा।
- राजधानी रायपुर में 10 नग इलेक्ट्रिक बस खरीदने का प्रस्ताव।
- ठक्कर बापा वार्ड क्रमांक 17 और आईएसबीटी भाठागांव में नई टंकी का निर्माण।
- यूजर चार्ज में कम करने शासन को सुझाव देने का प्रस्ताव।
- इंडोर स्टेडियम में धार्मिक और सामाजिक कार्य के लिए छूट का प्रावधान।
- मंगलम भवन में सीट मार्ट योजना के लिए दो दुकान आवंटित करने।
- जवाहर बाजार की 8 दुकानों को 30 साल के लिए पट्टे पर देने।
भूमि स्वामियों द्वारा संपत्तिकर के स्व-विवरणी में गलत जानकारी देने पर 15 प्रतिशत सरचार्ज के साथ चक्रवृद्धि ब्याज के साथ जुर्माना वसूलने। नगरीय निकायों में स्थित औद्योगिक इकाइयों को संपत्तिकर से भार मुक्त किए जाने।
नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने यूजर चार्ज कम करने का प्रस्ताव लाया था। जिस पर चर्चा के दौरान भाजपा पार्षद सूर्यकांत राठौर ने कहा, क्या नगर निगम राजपत्र में प्रकाशित होने के बाद यूजर चार्ज में कम करने का प्रस्ताव ला सकता है। यह प्रस्ताव राज्य शासन के निर्णय के खिलाफ नहीं है। यदि यूजर चार्ज में कम करने का सुझाव शासन को देना ही है, तो सत्तापक्ष और विपक्ष के पार्षद विभागीय मंत्री से मिलकर भी कर सकते हैं। इस पर स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष नागभूषण राव ने जवाब दिया कि यह प्रस्ताव शहर की जनता के हित को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। हम शासन के नियमों के खिलाफ जाकर कोई प्रस्ताव तैयार नहीं किए है। हम सिर्फ शासन को सुझाव दे रहे हैं कि जनता की मांग को देखते हुए यूजर चार्ज में छूट प्रदान करने की अनुमति दी जाए।
जनहित के काम नहीं दिखते विपक्ष को: एजाज
महापौर एजाज ढेबर ने सदन में कहा, पूरे दिन विपक्ष केपार्षद दिनभर सत्तापक्ष पर आारोप लगाते रहे। विपक्ष का काम ही है आरोप लगाना। लेकिन उन्हें जनहित के कार्य दिखाई नहीं देते। जितनी चिंता शहर की जनता की समस्याओं की विपक्ष को है, उतनी ही चिंता सत्तापक्ष को भी है। मंगलम भवन के दो दुकानदारों से दुकानों उनकी सहमति से ली गई है उनकी रजिस्ट्री शिथिल कर नए सिरे से रजिस्ट्री कराई जाएगी। निगम दो माह के भीतर रजिस्ट्री कराएगा।
ऐसे में कोई भरोसा नहीं करेगा निगम पर: मीनल
नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने मंगलम भवन के दो दुकानदारों से दुकानें वापस लेने पर कहा, ऐसे में कोई भी व्यक्ति निगम की दुकानें खरीदने के लिए तैयार ही नहीं होगा। बड़ी मुश्किल से दुकानों बिकती है। जिस व्यक्ति ने अपनी गाढ़ी कमाई खर्च से निगम से दुकानें ली थी, उनसे निगम ने सी मार्ट खोलने दुकानें वापस ले ली है और अभी तक उनकी रजिस्ट्री भी नहीं कराई है।
एक बार रजिस्ट्री कराने के बाद अब फिर से रजिस्ट्री कराने के लिए 20 हजार रुपए की उनसे मांग की जा रही है। मीनल चौबे ने कहा, ऐसे में तो निगम प्रशासन पर कोई भरोसा ही नहीं करेगा और दुकानें नहीं लेंगे।
Published on:
19 Aug 2023 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
