रायपुर. भाजपा प्रवक्ता ओपी चौधरी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने आरक्षण के नाम पर पैंतरेबाजी कर युवाओं को हताशा और निराशा की गर्त मेें डाल दिया है। पीएससी ने हाईकोर्ट में 10 प्रतियोगी परीक्षाओं के स्टे की बात स्वयं स्वीकारी है। गांव, गरीब और किसान परिवार से आने वाले करीब 6 लाख 68 हजार से ज्यादा बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है।