रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पूर्व सीएम व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार का 500-600 करोड़ रुपयों का घोटाला आज सामने आया है। खाद्य विभाग के जिलों के डेटाबेस और बचत डेटाबेस में 68900 मीट्रिक टन चावल गायब है। यह सरकार गरीबों के अधिकार को लूटने का काम कर रही है।