रायपुर। एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय में गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में पार्टी के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने पत्रकारो से चर्चा करते हुए शराब घोटाला, कोयला घोटाला, महादेव एप जैसे मामलों पर प्रदेश सरकार को घेरा। उन्होंने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की नाकामियों और घोटालों को उजागर करते हुए तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार की कैंडी खा रही है और जनता से जुड़े विकास कार्यों को क्रश कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कैंडी क्रश गेम खेलते हुए वायरल हुई तस्वीर के बाद भाजपा आक्रामक मूड़ में आ कही है। इस पर दोनों पक्ष जमकर बयानबाजी कर रहे हैं।
श्रीवास्तव ने कहा कि मोहन मरकाम को हटाकर उन्हें महज दो-तीन महीने के लिए ही मंत्री बनाया। ढाई-ढाई साल का वादा करके टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री और पद छीन कर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम को योजना आयोग दे दिया गया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला, रेत घोटाला, कोल घोटाला, पीएससी घोटाला और ऑनलाइन सट्टा जैसे मामलों में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार करके खूब कैंडी खाई है और आने वाले दिनों में मतदाता कांग्रेस को माफ नहीं करेगा।