CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि लगातार हार से कांग्रेस बौखलाई हुई है। विधानसभा में बुरी तरह से पराजित हुए, लोकसभा में पराजित हुए अभी नगरी निकाय पंचायती राज के चुनाव में पूरा क्लीन स्वीप हो गए तो बौखलाहट में कुछ भी बोल रहे हैं। यह तो पूरा छत्तीसगढ़ और देश जानता है कि किसके राज्य में नक्सली फले-फूले और किसके राज्य में नक्सलों के साथ मजबूती से लड़ाई हो रही है।