
छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के सियासी संकट पर बोले अजय माकन - सभी दलों में होते हैं मतभेद
रायपुर. Political Crisis in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के चले रहे सियासी संकट सर्वमान्य हल निकालने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन (Former Union Minister Ajay Maken) दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
वे आज राजधानी में मोदी सरकार की ओर से राष्ट्रीय संपत्ति बेचने के विरोध में पत्रकारवार्ता को संबोधित करेंगे। उनके साथ प्रदेश प्रभारी डॉ. चंदन यादव भी रायपुर पहुंचे हैं। रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री माकन ने प्रदेश के राजनीतिक हालात पर कहा, देश में कौन सा राज्य और राजनीतिक दल है, जहां किसी न किसी विषय में आपस में मतभेद नहीं होते हैं।
क्या भाजपा में सब कुछ ठीक चल रहा ?
क्या भाजपा उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में ठीक चल रही है? आप 70 साल को देख ले हर राज्य व पार्टी में इस तरह से होता रहता है। हम लोग इन सब के साथ-साथ जनता की सेवा में लगे रहते हैं और यही हमारा काम है।
छत्तीसगढ़ के अंदुरूनी मामलों को लेकर उन्होंने कहा, कांग्रेस में अलग-अलग समय में अलग-अलग कमेटी का गठन होता है, जो अपना काम देखती है। जैसे इससे पहले कोरोना काल के दौरान गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में एक कमेटी बनी थी। जो कोरोनाकाल में लोगों की सेवा के लिए सुझाव दी थी। अभी दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी बनी है। यह कमेटी अपना काम करेगी।
Updated on:
03 Sept 2021 11:29 am
Published on:
03 Sept 2021 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
