19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस का इलेक्शन कैंपेन प्लान तैयार, काम के आधार पर होगा प्रचार,भाजपा को इन मुद्दों पर घेरेगी पार्टी

Chhattisgar election 2023 : आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपने सरकार के कामकाज के दम पर जनता के बीच जाकर वोट मांगेंगी।

2 min read
Google source verification
कांग्रेस का इलेक्शन कैंपेन प्लान तैयार, काम के आधार पर होगा प्रचार,भाजपा को इन मुद्दों पर घेरेगी पार्टी

कांग्रेस का इलेक्शन कैंपेन प्लान तैयार, काम के आधार पर होगा प्रचार,भाजपा को इन मुद्दों पर घेरेगी पार्टी

रायपुर. आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपने सरकार के कामकाज के दम पर जनता के बीच जाकर वोट मांगेंगी। यह प्रचार अभियान का मुख्य आधार रहेगा। यह निर्णय कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मंगलवार को हुई प्रदेश चुनाव अभियान समिति में लिया गया। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, समिति के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत मौजूद थे। बैठक में आने वाले चुनाव अभियान को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

यह भी पढें: जन-गण-मन’ यात्रा के तहत आज महासमुंद, सरायपाली और रायगढ़ की यात्रा करेंगे गुलाब कोठारी, देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

जिला स्तर पर समिति का होगा विस्तारकांग्रेस अपने चुनाव प्रचार अभियान समिति की टीम का विस्तार करेगी। इसे जिला स्तर पर भी ले जाने की तैयारी है। समिति के अध्यक्ष डॉ. महंत ने कहा, आज पहली बैठक हुई। सभी सदस्यों ने अपने बहुत अच्छे सुझाव दिए।

यह भी पढें : CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, आज भी इन जिलों में होगी भयंकर बारिश....Alert

सुझाव के आधार पर निर्णय लिया कि जिला स्तर पर चुनाव अभियान समिति बनाएंगे। इसमें सभी समाज, सभी संगठन और हमारे सभी प्रकोष्ठों के सदस्य होंगे। प्रदेश स्तरीय समिति इनके कामों की निगरानी करेंगी।

यह भी पढें : खून की प्यासी हुईं सड़कें, तेज रफ़्तार बाइक की जबरदस्त भिड़ंत, 1 की मौके पर मौत


बैठक के बाद समिति के अध्यक्ष डॉ. महंत ने कहा, हमारे पास पहला कार्यक्रम 2 अक्टूबर का है। इस दिन सभी विधानसभा में भरोसे की यात्रा निकलेगी। इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य सरकार के कामकाज का प्रचार करना ही होगा।

यह भी पढें : Train Alert : नहीं सुधर रहे रेलवे के हालात, यात्री हो रहे हलाकान, 8 व 9 अक्टूबर तक फिर रद्द हुईं ये ट्रेनें

हम लोग अपने काम के बल पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। हमने बेहतर काम किया है। हमारा बेहतर रिजल्ट आ रहा है। हमें भाजपा के जो दुर्गुण है उसे तो दिखना है, लेकिन वो हमारे चुनाव अभियान समिति के प्रचार का मुद्दा नहीं है। हमने पांच साल में जो काम किए हैं, उसे बताना है। छत्तीसगढ़ में हमने राजीव गांधी न्याय योजना, गोठानों के माध्यम से, गढ़वो नवा छत्तीसगढ़ के लिए जो योजना बनाई है, उसका प्रचार-प्रसार करेंगे।

यह भी पढें : इस हाल में फोटो खींच कर कहा - पैसे भेजो वरना.... फिर युवक के साथ किया ये कांड

सोनिया को छत्तीसगढ़ बुलाने की कोशिश: कांग्रेस सोनिया गांधी को भी छत्तीसगढ़ बुलाने की कोशिश कर रही है। डॉ. महंत ने बताया कि मैंने और मुख्यमंत्री दोनों ने सोनिया गांधी को छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया है। उन्होंने कहा, कि वो समय निकालकर जल्द ही छत्तीसगढ़ आएंगी।

इन मुद्दों पर भी चर्चा

जिला स्तर पर वक्ताओं को चिन्हांकित करके अलग-अलग क्षेत्रों में भेजा जाएगा।

सरकार की योजनाओं को प्रचारित किया जाएगा।

भाजपा के दुष्प्रचार की जानकारी के लिए तंत्र विकसित किया जाएगा।

विभिन्न समाजों के लिए योजना बनाई जाएगी।