25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल ने आयुष्मान भारत पर कसा तंज, कहा – मोदी इसके जरिए कुछ अमीर लोगों को पहुंचा रहे हैं फायदा

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, आयुष्मान भारत बहुत ही सीमित स्वास्थ्य समस्याओं का हल है। इसके माध्यम से देश के कुछ अमीर लोगों को फायदा पहुँचाया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rahul Gandhi latest news

राहुल ने आयुष्मान भारत कसा तंज, कहा - मोदी इसके जरिए कुछ अमीर लोगों को पहुंचा रहे हैं फायदा

रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को मायाराम सुरजन फाउंडेशन की ओर से आयोजित 'सबके लिए स्वास्थ्य' विषयक संगोष्ठी में हिस्सा लेने रायपुर पहुंचे। संगोष्ठी में राहुल गांधी ने यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम को लेकर विशेषज्ञ चिकित्सक और सामुदायिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा की।

उन्होंने कहा, आप लोगों से सुनकर, समझकर समाधान निकालना चाहता हूं। चिकित्सा सुविधाओं, प्रणालियों, बीमा के बारे में लोग जो सुझाव देंगे उन सुझावों को लेकर हम काम करेंगे।

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, आयुष्मान भारत बहुत ही सीमित स्वास्थ्य समस्याओं का हल है। इसके माध्यम से देश के कुछ अमीर लोगों को फायदा पहुँचाया जा रहा है।

उन्होंने कहा, 2019 में आने वाली कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट को बढ़ाने की होगी। 2019 में कांग्रेस की सरकार सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं और सार्वजनिक शिक्षा पर होने वाले खर्च को आश्चर्यजनक ढंग से बढ़ाएगी।

बतादें कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम को शामिल किया था। संसदीय चुनाव के घोषणापत्र में भी कांग्रेस इसको शामिल करना चाहती है।

राहुल गांधी यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम को लेकर करीब एक घंटे के लिए रायपुर पहुंचे थे। इसके बाद राहुल गांधी रायपुर से ओडिशा के बरगढ़ रवाना हो गए।

बतादें कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने केन्द्र की आयुष्मान भारत योजना को छत्तीसगढ़ में बंद कर दिया है। प्रदेश सरकार ने यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम को लागू करेगी।