
दिल्ली रायपुर। CG Election 2023 : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश समेत अन्य नेताओं ने आज चुनाव आयुक्तों से मिलकर अलग-अलग मामलों में ज्ञापन सौंपा है। वहीं कांग्रेस ने अपनी शिकायत में तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही है।
cg election 2023 : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश इसे लेकर मीडिया को जानकारी दी। कहा, "कांग्रेस पार्टी की ओर से सलमान खुर्शीद, माणिकराव ठाकरे, रेवंत रेड्डी, उत्तम कुमार रेड्डी... और मैं चुनाव आयुक्तों से मिले हैं। हमने 8 ज्ञापन दिए हैं, 8 चीजों के बारे में शिकायत की है।
CG Election 2023 : पहला शिकायत केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ है उन्होंने छत्तीसगढ़ में एक बयान दिया था उस संबंध में ज्ञापन दिया गया, दूसरा ज्ञापन छत्तीसगढ़ के कवर्धा में असम के मुख्यमंत्री के खतरनाक बयान के खिलाफ है, हमने इसके संबंध में शिकायत की है, तीसरी शिकायत केंद्र सरकार के 'रथप्रभारी' बनाने की अधिसूचना के खिलाफ है। चौथी शिकायत एक मंत्री (गोविंद सिंह राजपूत) के खिलाफ FIR दर्ज है। उन पर कार्रवाई की जाए।
Published on:
25 Oct 2023 07:04 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
