
बिजली को लेकर कांग्रेस उतरेगी सड़क पर, CM (photo-unsplash)
CG Electricity News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में बिजली दरों में हुई वृद्धि को लेकर सियासत गरमा गई है। इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने चरणबद्ध आंदोलन करने का ऐलान कर दिया है। उनका आरोप है कि डेढ़ साल के भीतर भाजपा की साय सरकार ने चौथी बार बिजली के दाम बढ़ाए हैं। जनता की जेब पर सरकार डाका डाल रही।
वहीं दूसरी ओर मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, बिजली दर में बढ़ोतरी का किसानों और गरीबों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। गरीबों को हॉफ बिजली का लाभ दिया जाता है। घरेलू बिजली में 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट बढ़े हैं। किसानों के लिए बिजली बिल में 50 पैसे बढ़ाए गए हैं, लेकिन सरकार तीन एचपी में 3 हजार यूनिट फ्री दे रही है। सरकार वह पैसा बिजली विभाग को देती है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारवार्ता लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, सरकार की दुर्भावना और उपेक्षा के चलते छत्तीसगढ़ के किसान पहले ही खाद, बीज और बिजली कटौती से परेशान हैं। अब कृषि पंप में बिजली की दर बढाकर किसानों की कमर तोड़ने का काम हो रहा है।
उन्होंने कहा, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने बिजली के घाटे को पाटते हुए बिजली बिल ऑफ योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 65 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को लगभग 3240 करोड रुपए की सब्सिडी देकर बहुत बड़ी राहत दी थी। भाजपा सरकार आने के बाद प्रदेश भर में बिजली की कटौती शुरू हो गई और कीमत लगातार बढ़ाई जाने लगी है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैज के कार्यकाल को दो साल पूरे हो गए हैं। इस पर बैज ने कहा, दो वर्षों में हमारी कोशिश रही कि हम जनता की लड़ाई लड़े। जनता की तकलीफों की आवाज बनें, हमने एक दर्जन से अधिक न्याय यात्राएं की, आंदोलन किया, विधानसभा व सीएम हाउस घेराव, धरना प्रदर्शन जैसे तमाम लोकतांत्रिक हथियारों से विपक्ष के धर्म को निभाने का काम किया। हम कितने सफल रहे, यह आंकलन करने का काम आप सब पर छोड़ता हूं। लेकिन हमारा संघर्ष जन सरोकारों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता आगे भी जारी रहेगी।
भाजपा सरकार द्वारा एक बार फिर बिजली बिल में की गई बढ़ोत्तरी के विरोध में शुक्रवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में बुढ़ापारा चौक स्थित बिजली विभाग कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेसजनों ने प्रतीकात्मक रूप से बिजली बिल की प्रतियां जलाकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट किया।
शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय सहित कार्यकर्ताओं ने पूर्व में छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग द्वारा आयोजित जनसुनवाई में स्पष्ट रूप से बिजली दरों में बढ़ोत्तरी न करने की मांग रखी थी। बावजूद इसके, भाजपा सरकार ने जनता की आवाज को अनसुना करते हुए एक बार फिर आम उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ थोप दिया है। महज 18 माह की भाजपा सरकार के कार्यकाल में यह तीसरी बार है जब बिजली बिल में वृद्धि की गई है।
इससे प्रदेश की आम जनता, विशेषकर मध्यम वर्ग और निन आय वर्ग के लोग अत्यंत परेशान हैं। दुबे व उपाध्याय ने चेतावनी दी है कि यदि भाजपा सरकार बिजली बिल की इस अनुचित बढ़ोत्तरी को वापस नहीं लेती है, तो कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस दौरान शिव सिंह ठाकुर, ममता राय, प्रशांत ठेगड़ी, दीपा बग्गा, देव कुमार साहू बंशी कन्नौजे, सत्यनारयण नायक, प्रदीप देवांगन, वेदप्रकाश खुशवाह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Published on:
13 Jul 2025 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
