
रायपुर. रायपुर से मुुंबई के लिए फ्लाइट की किल्लत एक साल से खत्म नहीं हो रहा है, वहीं अब एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने रायपुर से दिल्ली के जरिए औरंगाबाद के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट की शुरुआत 5 फरवरी से करने का एलान किया है।
औरंगाबाद महाराष्ट्र में स्थित है, जबकि रायपुर से मुंबई के लिए लंबे समय से अतिरिक्त फ्लाइट की मांग हो रही है। जेट एयरवेज द्वारा मुंबई के लिए 4 उड़ानें बंद करने के बाद से उभरा संकट अब तक खत्म नहीं हुआ है। राजधानी के माना एयरपोर्ट से यात्रियों औरंगाबाद के लिए टिकट बुक करा सकते हैं। इधर माना एयरपोर्ट प्रबंधन ने माना एयरपोर्ट से मुंबई के लिए समय-सारिणी में फेरबदल का प्रस्ताव भेजा है, हालांकि एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने अभी तक इस दिशा में कोई ठोस फैसला नहीं लिया है। बीते दिनों एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में भी यह मुद्दा गूंजा था। वर्तमान में मुंबई के लिए दो सीधी उड़ानें व एक कनेक्टिंग फ्लाइट है, जिसमें दो फ्लाइट इंडिगो की है, एक एयर इंडिया की फ्लाइट है, जो कि विशाखापट्नम के जरिए मुंबई पहुंचती है। माना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट का शेड्यूल सुबह 11.45, दोपहर 12.30 और शाम 4.40 बजे है। राजधानी से सुबह 11 बजे के पहले और शाम 5 बजे के बाद मुंबई के लिए कोई फ्लाइट नहीं है। इसलिए समिति और प्रबंधन अब मुंबई के लिए एक फ्लाइट की टाइमिंग सुबह 11 के पहले करवाने की कवायद में जुटे हुए हैं।
Published on:
12 Jan 2020 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
