
मठपुरैना सड़क किनारे आधा-अधूरा नाला निर्माण, हादसे को दे रहा न्योता, आधा दर्जन कॉलोनी के रहवासी परेशान
रायपुर. आधा-अधूरा नाला निर्माण से लोगों की जान खतरे डाल दिया गया है। पिछले आठ महीने से नगर निगम द्वारा मठपुरैना के रहवासी इलाके में नाला निर्माण कार्य करा रहा है। नाला का निर्माण महज 300 मीटर तक है। फिर भी इसके निर्माण इतनी खामियां बरती जा रही है कि आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार बीच-बीच में नाला खुला होने के कारण एक-दो बार मवेशी भी नाले में गिर चुके हैं। एक दो बार तो साइकिल और बाइक सवार तक दुर्घटना के शिकार होते-होते बाल बच चुका है।
पूरा ढंकेंगे नाले को
&बीच-बीच में नाले को इसलिए खुला रखा है, ताकि नाला चालू होने के बाद बीच में जाम न हो जाए। जाम होने पर सफाई कराने के बाद नाले को पूरा ढंकने का काम कराया जाएगा।
एसपी त्रिपाठी, कार्यपालन अभियंता, जोन छह नगर निगम रायपुर
Published on:
23 Jan 2020 01:30 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
