22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मठपुरैना सड़क किनारे आधा-अधूरा नाला निर्माण, हादसे को दे रहा न्योता, आधा दर्जन कॉलोनी के रहवासी परेशान

राहत की जगह आफत: 300 मीटर नाला निर्माण में कहीं ऊपर से सीमेंट की छत से ढंके तो कहीं पर छोड़ दिए हैं खुले।

less than 1 minute read
Google source verification
मठपुरैना सड़क किनारे आधा-अधूरा नाला निर्माण, हादसे को दे रहा न्योता, आधा दर्जन कॉलोनी के रहवासी परेशान

मठपुरैना सड़क किनारे आधा-अधूरा नाला निर्माण, हादसे को दे रहा न्योता, आधा दर्जन कॉलोनी के रहवासी परेशान

रायपुर. आधा-अधूरा नाला निर्माण से लोगों की जान खतरे डाल दिया गया है। पिछले आठ महीने से नगर निगम द्वारा मठपुरैना के रहवासी इलाके में नाला निर्माण कार्य करा रहा है। नाला का निर्माण महज 300 मीटर तक है। फिर भी इसके निर्माण इतनी खामियां बरती जा रही है कि आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार बीच-बीच में नाला खुला होने के कारण एक-दो बार मवेशी भी नाले में गिर चुके हैं। एक दो बार तो साइकिल और बाइक सवार तक दुर्घटना के शिकार होते-होते बाल बच चुका है।


पूरा ढंकेंगे नाले को
&बीच-बीच में नाले को इसलिए खुला रखा है, ताकि नाला चालू होने के बाद बीच में जाम न हो जाए। जाम होने पर सफाई कराने के बाद नाले को पूरा ढंकने का काम कराया जाएगा।
एसपी त्रिपाठी, कार्यपालन अभियंता, जोन छह नगर निगम रायपुर