
मंत्री लखमा बोले- गरीबों को हक दिलाने के लिए लड़ना पड़ता है IAS और पुलिस से, मतलब समझे..
रायपुर. छत्तीसगढ़ के उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Minister Kawasi Lakhma) का विवादित वीडियो सामने आने के बाद आज मीडिया के सामने आकर खुलकर अपनी बात (controversial statement) रखी। एक बार फिर अपने बयान को दोहराते हुए मंत्री लखमा ने कहा कि एक बच्चे के पूछने पर मैंने जवाब दिया था कि नेता बनने के लिए गरीबों को उनका हक़ दिलाने के लिए IAS, पुलिस से लडऩे पड़ता है। लेकिन, कुछ और ही गलत खबर चल रही है।
दरअसल शिक्षक दिवस के दिन का ये वीडियो बताया जा रहा है। जिसमें मंत्री कवासी लखमा बच्चों के साथ सवाल-जवाब कर रहे थे। इस दौरान मंत्री ने एक स्टूडेंट को पूछा कि वह बड़े होकर क्या बनना चाहता है। तो उस बच्चे ने उलटकर मंत्री से ही पूछ लिया, आप इतने बड़े नेता कैसे बने। उसपर मंत्री लखमा ने कहा कि कलेक्टर, एसपी का कॉलर पकड़ो, और बड़ा नेता बन जाओगो। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही जोरदार हंगामा मच गया है। सोशल मीडिया पर लोग मंत्री के इस बयान की आलोचना कर रहे हैं।
मीडिया के सामने बोले - मेरे बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया..
मंत्री का विवादित वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने जमकर आलोचना की। जिसके बाद आज मंत्री को मीडिया के सामने आकर सफाई पेश करने पड़ी। मंत्री ने कहा कि मेरा द्वारा कहे गए बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है। इसमें भी साजि़श की बू आ रही है। मैं हर जगह जाता हूं, स्कूल के बच्चों से भी मिलता हूं और बच्चों से पूछता हूं कि बड़ा होकर क्या बनोगे। जिसपर बच्चो का जवाब में कोई डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस तो कोई नेता बनाने की अपनी इच्छा बताता है। इनमें से कुछ बच्चे भी मुझसे सवाल करते हैं। एक बच्चे ने मुझसे पूछा कि नेता कैसे बनते है, तो मैंने जवाब दिया था कि नेता बनने के लिए गरीबो को हक दिलाने के लिए कलेक्टर, पुलिस से लडऩे पड़ता है। उन्होंने कहा कि मेरे कहने का मतलब समझे मैं किसी आईएएस, आइपीएस अफसरों को नहीं कोस रहा हूं और न ही उनके कामों की बुराई कर रहा हूं।
Published on:
10 Sept 2019 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
