27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य सरकार का बड़ा फैसला, 31 मार्च तक बंद रहेंगे लाइब्रेरी,जिम और वाटर पार्क

स्कूल,कॉलेज के साथ -साथ अब राज्य सरकार ने सभी लाइब्रेरी,जिम,वाटर पार्क और स्विमिंग पूल बंद करने के दिए आदेश।

2 min read
Google source verification
राज्य सरकार का बड़ा फैसला, 31 मार्च तक बंद रहेंगे लाइब्रेरी,जिम और वाटर पार्क

राज्य सरकार का बड़ा फैसला, 31 मार्च तक बंद रहेंगे लाइब्रेरी,जिम और वाटर पार्क

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने गुरुवार को प्रदेश के सभी स्कूलों (सरकारी व निजी) के साथ- साथ आज लाइब्रेरी, जिम और सभी स्विमिंग पूल, वाटर पार्क आदि को भी 31 मार्च 2020 तक के लिए बंद करने के निर्देश दिए है। आज 13 मार्च से यह आदेश प्रभावी है । शैक्षणिक संस्थानों में 31 मार्च तक की छुट्टी का आदेश संचालक लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया है। साथ ही बताया की 10 व 12वीं के बोर्ड परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी।

दिल्ली दौरे से लौटते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल शाम आपात बैठक बुलाई थी। बैठक में कोरोना से निपटने की तमाम तैयारियों की ना केवल समीक्षा की गई, बल्कि एहतियात बरतने के जरूरी उपायों पर भी विस्तार से रायशुमारी की गई। मिडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र ने हाल ही में कोरोना को लेकर सभी राज्यों को एडवायजरी जारी की थी। इसमें दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही राज्य काम कर रही है।

स्वास्थ्य मंत्री ने जताई नाराजगी
सीएम हाउस में हुई आपात बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Chhattisgarh Health Minister TS Singhdeo) को नहीं बुलाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि जिस विभाग की चर्चा के लिए बैठक हुई, उसमें विभागीय मंत्री को बुलाया जाना चाहिए। सीएम सचिवालय के अधिकारियों को जानकारी देनी चाहिए थी।

Click & Read More Chhattisgarh News.

होली के दिन क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर की दिनदहाड़े हत्या, अपराधियों में कानून का खौफ खत्म

छत्तीसगढ़ में कोरोना का खौफ, 31 मार्च तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

नागपुर आने- जानें वालों के लिए बड़ी खबर,17 दिन तक रात में बंद रहेगी दुर्ग- रायपुर रोड

फूलो देवी नेताम और केटीएस तुलसी को मिला छत्तीसगढ़ से राज्यसभा जाने का मौका, टिकट फाइनल:

NMDC के CEO ने वन विभाग के उपसचिव को लिखा पत्र, नोटिस का जवाब देने मांगा समय