15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में कोरोना के रिकवरी रेट में सुधार, प्रदेश में पहली बार एक्टिव मरीज 12 हजार के नीचे

- 24 घंटे में- 1,069 मरीज स्वस्थ हुए, 14 मरीजों की इलाज के दौरान मौत- छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से संक्रमित 3,350 लोग गवां चुके हैं जान

less than 1 minute read
Google source verification
coronastrain uk

यूके के नए स्ट्रेन से निपटने के लिए सख्त कंटेनमेंट की योजना तैयार।

रायपुर. प्रदेश (Chhattisgarh Coronavirus Update) में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। मगर, स्वस्थ होने वाली मरीजों की बढ़ती संख्या से रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है। और इसी वजह से एक्टिव मरीजों की संख्या भी घट रही है। बुधवार को 1,069 मरीजों में संक्रमण की पहचान हुई है, तो वहीं 1,470 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।

नए साल का जश्न मनाते समय इन खास बातों का जरूर रखें ध्यान वरना दर्ज होगी FIR

अब प्रदेश में सिर्फ 11,939 मरीज ही एक्टिव रह गए हैं। यह पहली बार जब एक्टिव मरीजों की संख्या 12 हजार के नीचे उतरी है। उधर, बीते 24 घंटे में 14 मरीजों ने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। इनमें सर्वाधिक 3 मौतें रायपुर में हुईं। दुर्ग और राजनांदगांव में 2-2 मौतें हुईं। अब तक 3,350 लोग जान गवां चुके हैं।

4 जोड़ी ट्रेनों के समय में हुआ फेरबदल, सफर शुरू करने से पहले जरूर देख लें टाइम टेबल

जिला- 29 दिसंबर 30 दिसंबर
रायपुर- 52,354- 175
छत्तीसगढ़- 2,77,471- 1,069

प्रदेश में अब तक
कुल संक्रमित- 2,78,540
एक्टिव- 11,939
डिस्चार्ज- 2,63,251
मौतें- 3,350