18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में जिंदा है कोरोना वायरस, 24 घंटे में मिले 346 नए मरीज, इस जिले में सबसे अधिक संक्रमित

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Coronavirus in Chhattisgarh) जिंदा है और यह रह-रहकर अपना प्रभाव दिखा भी रहा है। गुरुवार को प्रदेश में 346 मरीज मिले, तो वहीं 446 मरीज स्वस्थ भी हुआ है।

2 min read
Google source verification
164 people died of corona infection in Rajasthan

post covid hospital

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Coronavirus in Chhattisgarh) जिंदा है और यह रह-रहकर अपना प्रभाव दिखा भी रहा है। गुरुवार को प्रदेश में 346 मरीज मिले, तो वहीं 446 मरीज स्वस्थ भी हुआ है। मगर, चिंता का विषय बस्तर संभाग बना हुआ है, जहां खतरा बढ़ता ही जा रहा है। स्थिति यह है कि बीते 15 दिनों सबसे ज्यादा प्रभावित बस्तर संभाग के सुकमा जिले में सर्वाधिक 45 मरीज मिले, तो वहीं बीजापुर में 38 मरीज। इन दोनों जिलों में सर्वाधिक संक्रमण फैला हुआ है।

यह भी पढ़ें: विदेश जाने वाले 28 दिन में लगवा सकते हैं कोविशील्ड की दूसरी डोज, पहले करना होगा ये काम

रायपुर में 19, जांजगीर चांपा में 25 और जशपुर में 28 मरीज मिले। उधर, बीते 24 घंटे में प्रदेश में 3 मौत हुई, इनमें से 2 जानें बीजापुर में गईं। यानी अब बस्तर संभाग में संक्रमित मरीजों की मौत होनी भी शुरू हो गई है। राज्य में गुरुवार को पहली बार 5 हजार से कम एक्टिव मरीज रह गए हैं। अब राज्य में कुल 4914 एक्टिव मरीज बचे हैं। सबसे कम 58 एक्टिव मरीज राजनांदगांव, 69 महासमुंद में हैं।

संक्रमण दर फिर से 1 प्रतिशत पर
प्रदेश में कोराना संक्रमण दर में उतार-चढ़ाव जारी है। बुधवार को जहां संक्रमण दर 0.9 प्रतिशत रही तो गुरुवार को फिर से बढ़कर 1 प्रतिशत जा पहुंची। बीते 20 दिनों से यही स्थिति है। उधर, सुकमा, बीजापुर में संक्रमण दर 8 प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है, जो सबसे स्वास्थ्य विभाग की चिंता का सबसे बड़ा कारण है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीज, बढ़ी चिंता

बस्तर में बढ़ रहा कोरोना, सरकार दे ध्यान: केदार
रायपुर. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने बस्तर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर सरकार से विशेष ध्यान देने की मांग की है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 330 केस में 131 बस्तर संभाग से थे। कश्यप ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होते ही सरकार ने जिस तरह ढिलाई बरती, वह इस महामारी से निपटने के प्रति लापरवाही का परिचायक है। महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और मध्यप्रदेश की सीमा से लगे जिलों में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ रहे हैं, जिसके चलते बीजापुर, सुकमा, बस्तर, जांजगीर-चांपा और दंतेवाड़ा जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हफ्तों से कम नहीं हो रही है।

कुल संक्रमित- 997035
डिस्चार्ज- 978654
एक्टिव- 4914
मौतें- 13467
कुल जांच- 33,948