10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्य सचिव के परिवार के 2 और सदस्यों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 24 घंटे में 12 की मौत

- प्रदेश में सोमवार को 1,147 लोग संक्रमित पाए गए- बीते 24 घंटे में 1,170 स्वस्थ हुए, 12 की मौत

less than 1 minute read
Google source verification
coronavirous

coronavirous

रायपुर. प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन रविवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनकी पत्नी भी संक्रमित थी। कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान उनके परिवार के 2 बुजुर्ग सदस्यों के भी सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक की उम्र 90 साल (पुरुष), जबकि दूसरे की 76 साल (महिला) बताई गई है। राज्य एड्स नियंत्रण समिति के अतिरिक्त परियोजना संचालक डॉ. एसके बिझंवार भी संक्रमित पाए गए हैं।

CM भूपेश के इस सवाल से IAS अफसर को आ गई शर्म, बोले - अभी मैं 24 साल का हूं सर

प्रदेश में सोमवार को 1,147 लोग संक्रमित पाए गए। जबकि 1,170 स्वस्थ हुए। धीरे-धीरे संक्रमितों की संख्या 3 लाख के करीब पहुंच रही है। सोमवार लोगों में संक्रमण की पुष्टि के साथ ही कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2.83 लाख तक जा पहुंचा। हालांकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या, मिलने वाले मरीजों की तुलना में अधिक दर्ज हो रही है। सोमवार को 11 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। अब तक 3,412 जानें इस महामारी में जा चुकी हैं। रायपुर में 53,326 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से सोमवार तक कुल 50,009 मरीज स्वस्थ हो गए।

कुल संक्रमित- 2,83,515
एक्टिव- 9,766
डिस्चार्ज- 2,70,337
मौतें- 3,412