13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुनिया बोले- कार्यकर्ताओं को नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार, जल्द जारी होगी निगम-मंडलों की सूची

- दो दिवसीय दौरे पर 28 को आएंगे पुनिया, सभी की नजर टिकी- निगम-मंडलों की सूची को अंतिम रूप देकर आला कमान के पास भेजा जाएगा

2 min read
Google source verification
गांधी परिवार के ट्रस्टों पर जांच की बात से भड़की कांग्रेस, पीएल पुनिया ने दिया ये बयान

गांधी परिवार के ट्रस्टों पर जांच की बात से भड़की कांग्रेस, पीएल पुनिया ने दिया ये बयान

रायपुर. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव 28 नवम्बर को दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर आ रहे हैं। उनके दौरे पर निगम-मंडलों के दावेदारों की नजर टिकी हुई है। माना जा रहा है कि दो दिवसीय प्रवास के दौरान निगम-मंडलों की सूची को अंतिम रूप देकर आला कमान के पास भेजा जाएगा और राज्य सरकार के दो साल के कार्यकाल पूरा होने से पहले निगम-मंडल की अहम सूची जारी हो जाएगी।

प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने पत्रिका से चर्चा करते हुए कहा, निगम-मंडलों के लिए संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रायपुर प्रवास के दौरान संगठन से जुड़े तमाम मसलों पर चर्चा होगी। उन्होंने इस बात के संकेत दिए है कि निगम-मंडलों की सूची जल्द जारी हो जाएगी। मालूम हो कि निगम-मंडलों की सूची को लेकर एक दौर की बैठक पहले ही हो चुकी है।

इसमें प्रदेश प्रभारी पुनिया के साथ, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित प्रदेश के अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए थे। इस बैठक के बाद ही पुनिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी। इस कारण मामला ठंडे बस्ते में चले गया। इस बीच बिहार आम चुनाव और मरवाही उप चुनाव की वजह से सूची जारी होने में विलंब हुआ।

समन्वय समिति की बैठक में होंगे शामिल
प्रदेश प्रभारी पुनिया और प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव 28 नवंबर शनिवार को शाम 4.50 बजे नई दिल्ली से इंडिगो की नियमित विमान सेवा से रायपुर पहुंचेगे। वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद शाम 6 बजे राजीव भवन रायपुर में प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में भाग लेंगे। दूसरे दिन 29 नवम्बर को दोनों वरिष्ठ नेता सुबह 11 बजे रायपुर से शिवरीनारायण जिला जांजगीर -चांपा के लिए रवाना होंगे। शिवरीनारायण पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 5 बजे रायपुर पहुंचकर रात्रि 7.30 बजे इंडिगो की नियमित विमान सेवा द्वारा नई दिल्ली रवाना होंगे।

नए चेहरों को मिल सकता है मौका
बताया जाता है, कि कांग्रेस के निगम-मंडलों की सूची में इस बार नए चेहरे को मौका मिल सकता है। इसमें वे चेहरे शामिल होंगे, जो सीधे तौर पर राजनीति से नहीं जड़े हैं। इसमें शिक्षा, साहित्य, समाज सेवा और एनजीओ से जुड़े लोगों के नाम शामिल है। बताया जाता है कि इन नामों को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच अंतिम दौर की चर्चा हो चुकी है।

सामने आ सकते हैं विरोध के स्वर
पुनिया के दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने स्तर पर तैयारियां तेज कर दी है। कुछ वरिष्ठ नेता पुनिया के दौरे के दौरान शक्ति प्रदर्शन भी कर सकते हैं। वहीं कुछ नेता हाल ही में हुई नियुक्तियों को लेकर उठे विवाद को पुनिया के सामने रखने की तैयारी में है। हालांकि एक मामले में तो संगठन ने खुद संज्ञान लेते हुए सीधे मंत्री से जवाब-तलब किया था।