CG News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय कहते हैं कि छत्तीसगढ़ विकास की ओर अग्रसर है और आज इसमें एक नया आयाम जुड़ रहा है। आज देश का पहला हाइड्रोजन ट्रक लॉन्च किया गया है और इसके लिए हम सीएसपीजीसीएल और अडानी ग्रुप को धन्यवाद देते हैं।
CG News: यह एक शून्य प्रदूषण वाला वाहन है जिसका उपयोग खनन के लिए किया जाएगा। प्रधानमंत्री भी भारत को शून्य कार्बन उत्सर्जन वाला देश बनाने पर जोर देते हैं और यह उसी दिशा में एक कदम है। भारत-पाकिस्तान तनाव पर वे कहते हैं कि हम सभी हर स्थिति के लिए तैयार हैं। हमने मॉक ड्रिल की है। उच्च अधिकारियों द्वारा जो भी निर्देश दिए जाएंगे, हम उसका पालन करेंगे।