26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: खिलाडि़यों से करवाया कपल डांस, इधर तीरंदाजी के हेड कोच की हो गई छुट्टी

CG News: बिलासपुर के रिपोर्ट के आधार पर संचालक ने माना कि परिसर में हेड कोच के द्वारा उनके प्रशिक्षण कार्य पर फोकस न करते हुए एक्सिलेंस सेंटर का माहौल खराब करने का कार्य किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News

CG News

CG News: खेलो इंडिया स्टेट सेंटर आफ एक्सिलेंस, बहतराई, बिलासपुर में छात्रावासी बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को दीपावली अवकाश के दिन रोकने के साथ ही कपल डांस और मड डांस कराने के मामले में तीरंदाजी के हेड कोच निलेश गुप्ता को कार्य से पृथक करते हुए उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ें: Jagdalpur VPL: IPL की तर्ज पर बस्तर में होगा जगदलपुर वेटरन प्रीमियर लीग, 8 टीमें लेंगी हिस्सा

इस मामले में फोटो और वीडियो फुटेज के आधार पर खेल एवं युवा कल्याण संचालक तनुजा सलाम ने यह कार्रवाई की है। खिलाडि़यों के साथ इस तरह के व्यवहार की जानकारी मिलते ही संचालक तनुजा सलाम ने सहायक संचालक बिलासपुर को 8 घंटे के भीतर तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे।

फोटो और वीडियो फुटेज के आधार पर सहायक संचालक बिलासपुर के रिपोर्ट के आधार पर संचालक ने माना कि परिसर में हेड कोच के द्वारा उनके प्रशिक्षण कार्य पर फोकस न करते हुए एक्सिलेंस सेंटर का माहौल खराब करने का कार्य किया गया। छात्रावास में अलग-अलग रह रहे बालक एवं बालिका खिलाड़ियों के लिए एक साथ कपल डांस, मड डांस की व्यवस्था की गई।

वीडियो में खुद निलेश गुप्ता गैर अनुशासनिक कार्यों के लिए खिलाड़ियों को बढ़ावा देते दिख रहे हैं। संचालक तनुजा सलाम ने इसे गंभीर कृत्य माना और हेड कोच पर एक्शन लिया।