
ताला लगाकर बाहार जाते है, तो शायद अगला शिकार आपका घर तो नहीं
रायपुर.Crime in chhattisgarh राजधानी में चोरों का एक गैंग लगातार आतंक मचाए हुए है, ये सक्रिय चोर लगातार सूने घरों को निशाना बना रहे हैं।इन चोरों द्वारा लगातार सुने घरों को ही शिकार बनाया जा रहा है। एक बार फिर इन चोरो ने तीन सूने घरों के ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। जिसमे लाखों के जेवर, नकदी, मोबाइल और सीसीटीवी कैमरे आदि पर हाथ साफ कर दिया।
आमानाका थाना क्षेत्र के अरिहंत नगर प्रणव तिवारी बेटे से मिलने विदेश गए थे। सूने घर का फ़ायदा उठा चोरों ने घर का ताला तोड़ चोरी को अंजाम दिया है।
घर सूना पाकर चोरों ने धावा बोलकर आलमारी से नकदी समेत जेवर उड़ा ले गए। फिलहाल चोरी कितने की है, यह पता नहीं चल पाया है।प्रणव तिवारी के विदेश से लौटने के बाद ही पता चल पाएगा की कितने की चोरी हुई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामसागरपारा में किराए के मकान में रहकर दयानिधि बारीक (23) मकान नंबर 87, अरिहंत नगर निवासी प्रणव तिवारी के आमंत्रण ब्यूटी क्लीनिक सत्ती बाजार, सदर बाजार में एकाउंटेंट का काम करता है।
प्रणव तिवारी व उनकी पत्नी विभा तिवारी डेढ़ महीने पहले मकान में ताला बंदकर अपने बेटे व बहू के पास यूएसए कैलिफोर्निया चले गए।मकान में काम करने वाली फुलेश्वरी बाई रोज साफ-सफाई करने आती थी।
रविवार को कॉलोनी के चौकीदार आनंद ध्रुव ने मकान में ताला लगा देखा था। दूसरे दिन सोमवार सुबह आठ बजे बजे फुलेश्वरी बाई काम करने गई तो मकान के मुख्य द्वार का कुंदा टूटा देखकर चौकीदार आनंद को इसकी जानकारी दी, इसके बाद इस घटना पर से पर्दा उठा पाया।Crime in chhattisgarh
Updated on:
21 Aug 2019 04:51 pm
Published on:
21 Aug 2019 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
