9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक मैनेजर भी हो गया ऑनलाइन ठगी का शिकार, ऑफर के झांसे में आकर गंवाए डेढ़ लाख

- बैंक मैनेजर (Crime in Raipur) ठगों के झांसे में आकर हुआ धोखाधड़ी का शिकार - ठग ने खुद को अमेजॉन का कर्मचारी बताया

2 min read
Google source verification
Increasing cases of cyber crime in jaisalmer

साइबर अपराधियों के निशाने पर जैसाण के बाशिंदे

रायपुर। अब तक ऑनलाइन ठगी (Online Thug) के शिकार ऐसे लोग हो रहे थे, जो बैंकिंग के बारे में ज्यादा जानते नहीं हैं। लेकिन तेलीबांधा इलाके में एक बैंक मैनेजर भी ठगों के झांसे में आकर धोखाधड़ी (Crime in Raipur) का शिकार हो गए। मोबाइल और एयर कंडिशनर में ऑफर का झांसा देकर उनके खाते से डेढ़ लाख रुपए से अधिक पार कर लिया गया।

कस्टमर ने किया कमेंट, रोड छाप चश्मे का इतना ज्यादा रेट, भड़के दुकानदार ने ग्राहक का कर दिया कत्ल

पुलिस के मुताबिक आईसीआईसीआई बैंक में मैनेजर शकील अहमद के पास संदीप शिंदे ने फोन किया और खुद को अमेजॉन का कर्मचारी बताया और बताया कि उन्हें कंपनी की ओर से खरीदारी पर 40 फीसदी का ऑफर मिल रहा है। इसके बाद उन्होंने मोबाइल और एसी का आर्डर दिया। इसके बाद संदीप ने 5 हजार रुपए एडवांस के तौर पर जमा करने के लिए कहा। शकील ने फोन पे के जरिए 5 हजार जमा कर दिए।

राजधानी में ड्रग कनेक्शन बेनकाब: पत्नी आयोजित करती थी पार्टी और उसमें पति बेचता था कोकिन

इसके बाद आरोपी ने 6490 और 11 हजार 999 रुपए और जमा करने के लिए कहा। शकील ने इसे भी फोन पे के जरिए भुगतान कर दिया। इसके बाद आरोपी ने अपना फोन नंबर बंद कर दिया। इसके बाद शकील ने फोन किया, नहीं उठाने पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने गूगल में सर्च करके फोन पे का कस्टमर केयर नंबर निकाला। और उसमें कॉल करके अपनी समस्या बताई।

ऋचा जोगी जाति विवाद मामले में कोई फैसला नहीं, भाजपा के गंभीर 15 को भरेंगे पर्चा

इसके बाद दूसरी ओर से उनसे बैंक खाता नंबर, डेबिट कार्ड नंबर, ट्रांजेक्शन डिटेल आदि की जानकारी ली। इसके कुछ ही देर में शकील के दो बैंक खातों से करीब 10 बार में 1 लाख 68 हजार 472 रुपए निकल गए। इसकी शिकायत उन्होंने तेलीबांधा थाने में की। पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग