25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व गृहमंत्री के साथ दिनदहाड़े हुई ये वारदात, दी गाली-गलौज, आरोपी गिरफ्तार

Crime in raipur : पूरी घटना दिनदहाड़े शंकर नगर टर्निंग के पास हुई। नाराज विधायक ने युवक के खिलाफ शिकायत की।

2 min read
Google source verification
former_mla.jpg

रायपुर. बीच रोड पर पूर्व गृहमंत्री और भाजपा विधायक ननकीराम कंवर की कार को ओवरटेक करके एक युवक ने रोक लिया। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। पूरी घटना दिनदहाड़े शंकर नगर टर्निंग के पास हुई। नाराज विधायक ने युवक के खिलाफ शिकायत की।

यह भी पढ़ें: शराब की कॉकटेल में मिलाई जा रही बस्तर की कई जड़ी बूटियां, अब फ्रांस भेजने की हो रही तैयारी

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया। उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस के मुताबिक विधानसभा से पूर्व गृहमंत्री और भाजपा विधायक ननकीराम कंवर सिविल लाइन की ओर लौट रहे थे। अनुपम नगर ओवरब्रिज से जैसे ही उनकी कार आगे बढ़ी, उसी दौरान कार सीजी 04 एनवाय 2156 उनके पीछे चलने लगी। शंकर नगर चौक ट्रैफिक सिग्नल से कुछ दूर पहले कार चालक अभिषेक सचदेव ने विधायक की कार को ओवरटेक किया। इसके बाद उनके कार के आगे खड़ी कर दी।

यह भी पढ़ें: अमित शाह का बस्तर दौरा, CRPF के 84 वें स्थापना दिवस मे होंगे शामिल, इधर नक्सलियों ने मचाया उत्पात

इससे हड़बड़ाकर उनके ड्राइवर ने कार में ब्रेक लगाया। इससे पहले की विधायक के ड्राइवर कुछ बोलते, कार चालक अभिषेक अपनी कार से बाहर निकला और विधायक के ड्राइवर से गाली-गलौज करने लगा। यह देखकर विधायक कंवर ने उसे टोका। इससे युवक नाराज होकर उन्हें भी गाली-गलौज करते हुए धमकाने लगा। इसके बाद चला गया।

यह भी पढ़ें: BREAKING News : छत्तीसगढ़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, डरकर घरों से बाहर निकले लोग

मामले की शिकायत करने विधायक कंवर पहले सिविल लाइन थाने पहुंचे। घटना स्थल खम्हारडीह थाना क्षेत्र का होने के कारण वे सिविल लाइन से खम्हारडीह गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया। इसके बाद देर शाम तक अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 341 और 294 के तहत अपराध दर्ज किया है।