Raipur Crime News: राजधानी रायपुर में आए दिन चाकूबाजी और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है। कई मामलों के वीडियो सामने आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई होती है। डीडी नगर इलाके में आधी रात पार्टी कर रहीं युवतियों से मारपीट करने के मामले में अब पुलिस को सफलता मिली है। जांच के बाद पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों ने शराब के नशे में युवतियों से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। पुलिस के मुताबिक बुधवार-गुरुवार की रात करीब 1 बजे महादेवघाट के पास बिलासपुर कोरबा से आई कुछ युवतियां अपनी सहेली का जन्मदिन मना रही थीं। अपनी कार के स्पीकर में गाना लगाकर डांस कर रही थीं।
उसी दौरान कुछ दूरी पर विसर्जन कुंड के पास रहने वाले युवक भी अपने साथी प्रवीर जांबुलकर का बर्थडे मना रहे थे। दोनों पक्षों में आपस में बातचीत हुई। केक काटने के दौरान युवकों ने कुछ टिप्पणी की, जिससे युवतियां नाराज हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर गाली-गलौज मारपीट हुई। इसमें लड़कियों को चोटें आई। मारपीट के बाद युवक मौके से भाग निकले।
इसके दूसरे दिन पीडि़त युवतियों ने थाने में शिकायत की। डीडी नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया। इसके बाद मारपीट करने वाले भूपेंद्र मरकाम, गोपी मरकाम, मनीष साहू, प्रवीर जांबुलकर निवासी देवनगरी महादेवघाट को गिरफ्तार कर लिया गया।
युवतियों के बाल पकड़कर मारपीट का यह मामला वीडियो वायरल होने के बाद उजागर हुआ। 5 जून को जब यह वीडियो पुलिस तक पहुंची तो मामले की जांच पड़ताल शुरू की। बता दें कि घटना के बाद भी कोई भी शिकायत करने थाना नहीं आया था। पत्रिका की खबर के बाद युवतियों ने मामले की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और जांच के बाद 4 बदमाशों को दबोच लिया।
Updated on:
09 Jun 2025 01:19 pm
Published on:
09 Jun 2025 01:18 pm