Crime News: छत्तीसगढ़ के पचेड़ा में असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के बाद से गांव में आक्रोश और तनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं इस मामले में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। पहले भी बाबा साहब की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की घटना हो चुकी है।
जानिए पूरा मामला
यह पूरा मामला आरंग विधानसभा क्षेत्र का है। बता दें कि आरंग सतनामी समाज का गढ़ है। इस घटना से लोगों में बौखलाहट है। वहीं इस घटना के बाद गांव के सरपंच ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। इस घटना के बाद से गांव में आक्रोश और तनाव का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया था। वहीं इस घटना के बाद गांव के सरपंच ने थाने में मामले की शिकायत दर्ज की है।
सख्त कार्रवाई की मांग
सरपंच नेहरू लाल डांडे ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए शिकायत पत्र में बताया कि 2021-22 में गांव के तालाब के पास डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति का निर्माण किया गया था। जिसे अज्ञात व्यक्ति ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सरपंच ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया की इससे पहले भी बाबा साहब की मूर्ति के साथ तोड़ फोड़ की घटना हो चुकी है। वहीं अब दूसरी बार ऐसी घटना सामने आई है। असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।