7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

Raipur के कई होटल और ढाबों पर छापा, ग्राहक बनकर शराब लेने पहुंचे SSP फिर… देखें Video

Raipur News: रायपुर में शनिवार देर रात शहर के अलग-अलग इलाकों में मौजूद कई कैफे और रेस्टोरेंट्स पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान रेस्टोरेंट से बीयर, शराब और हुक्के जब्त किए गए।

Google source verification

Crime News: रायपुर वीआईपी रोड के कैफे-रेस्टोरेंट में उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस कप्तान ही ग्राहक बनकर पहुंच गए। निर्धारित समय के बाद भी शराब बेचने की सूचना मिलने पर एसएसपी ग्राहक बनकर कैफे-रेस्टोरेंट पहुंचे। शराब की डिमांड करते ही ऑर्डर सर्व हो गया। इसके बाद पुलिस की दूसरी टीम ने कर्मचारी और संचालकों को धरदबोचा।

आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। दरअसल शनिवार को एसएसपी संतोष कुमार सिंह स्वयं चेकिंग करने निकले थे। इस दौरान उन्होंने तेलीबांधा, माना, मंदिरहसौद, राजेंद्र नगर इलाके के कैफे-रेस्टोरेंट की जांच कराई। खुद भी सिविल ड्रेस में ग्राहक बनकर कैफे और रेस्टोरेंट पहुंचे थे। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक कैफे और रेस्टोरेंट संचालक और कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है। चेकिंग के दौरान तय समय के बाद भी शराब बेचा या पिलाया जा रहा था। कुछ स्थानों से हुक्का सामग्री भी बरामद हुई है।

इन जगहों पर की गई कार्रवाई

पिन्टू ढ़ाबा, पाजी द पिण्ड, सरदार द किचन, द लिविंग रूम कैफे, एरिया 36 रेस्टोरेंट और कैफे और द बर्न हाउस कैफे में छापा मारा गया। इसके अलावा टीम ने कई लोगों को भी (Crime News) पकड़ा। इन सब विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पकड़े गए आरोपियों के पास से 32 पौवा देशी शराब, 8 लीटर अंगेजी शराब, 13 लीटर बीयर, 1 किलों तम्बाकू, 3 नग हुक्का पाईप और 3 नग हुक्का पॉट जब्त किया गया है।