9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिस्ट्रीशीटर तोमर के घर पुलिस का छापा, करोड़ों के नकदी-जेवर और जमीनों के दस्तावेज जब्त… कई बार जा चुके हैं जेल

CG News: कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे राष्ट्रीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी और उसके भाई रोहित तोमर के घर में पुलिस ने छापा मारा।

2 min read
Google source verification
करोड़ों के नकदी-जेवर ( फोटो सोर्स- पत्रिका)

करोड़ों के नकदी-जेवर ( फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG News: कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे राष्ट्रीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी और उसके भाई रोहित तोमर के घर में पुलिस ने छापा मारा। मौके पर दोनों भाई नहीं मिले, लेकिन उनके घर से रिवाल्वर, पिस्टल, तलवार के अलावा कर्ज देने के दस्तावेज मिले हैं। संपत्ति, जेवर व नकद बरामद हुए। हाल ही में हिस्ट्रीशीटर रोहित ने तेलीबांधा इलाके के होटल में प्रॉपर्टी डीलर को जान से मारने की कोशिश की थी। उस पर रोहित और उसके बाउंसरों ने जानलेवा हमला किया था। इस मामले में आरोपी और उसके सहयोगियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया।

आरोपियों के पुराने मामलों की भी जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी का सूदखोरी का बड़ा करोबार है। दोनों भाइयों के खिलाफ रायपुर के अलग-अलग थानों में हत्या, सूदखोरी, जबरन वसूली, मारपीट, जान से मारने की धमकी, अपहरण और गोलीबारी जैसे कई गंभीर मामले वीआईपी रोड, भाठागांव, कबीर नगर, कोतवाली, आजाद चौक, गुढियारी, अमलीडीह व हलवाई लाइन समेत कई थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं। वे कई बार जेल जा चुके हैं और फिलहाल जमानत पर बाहर थे।

यह भी पढ़े: रेड सिग्नल है गाड़ी रोको… यह सुकनर बदमाश ने सिपाहियों को रौंदा, वाहनों को भी मारी टक्कर, मची खलबली

सूदखोरी का बड़ा कारोबार

तेलीबांधा के मामले में रोहित की तलाश थी। पुलिस ने कोर्ट से सर्च वारंट लेकर मंगलवार की रात भाठागांव स्थित उसके घर में छापा मारा। रोहित के साथ वीरेंद्र भी मौके से फरार हो गया। इस दौरान पुलिस को आरोपियों के घर से नकद 35 लाख 10 हजार 300 रुपए, 734 ग्राम सोने के जेवर, 125 ग्राम चांदी के जेवर, बीएमडब्ल्यू सीजी 04 एलसी 1111, थार सीजी 04 पीए 0017, ब्रेजा सीजी 04 एनएस 1917 के अलावा बड़ी संया में चेक, एटीएम कार्ड, स्टॉप बरामद हुए।

घर से सीपीयू, आईपेड, लैपटॉप, पैसों के लेन-देन के हिसाब का रजिस्टर, जमीनों के दस्तावेज, नोट गिनने की मशीन, 5 तलवार, 1 रिवाल्वर, 1 पिस्टल, जिंदा राउण्ड और आवाजी कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ पुरानी बस्ती थाने में आर्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

अवैध सूदखोरी से बना गोल्डमैन

रोहित तोमर शहर में ‘गोल्डमैन’ के नाम से चर्चित है। उसने सूदखोरी से अर्जित पैसों से लाखों का सोना खरीदा और सोने के गहनों के साथ शाही अंदाज में घूमता है। भाठागांव में उसका आलीशान बंगला है और शहर के कई हिस्सों में करोड़ों की संपत्तियां, महंगी गाड़ियां और निजी सुरक्षा गार्ड भी तैनात कर रखे हैं।

कुछ चर्चित मामले

2006: आजाद चौक में कारोबारी पर चाकू से हमला
2010: गुढ़ियारी में मारपीट और उगाही
2013: हत्या का मामला
2015: अप्राकृतिक कृत्य की रिपोर्ट
2016: मारपीट व धमकी (पुरानी बस्ती)
2017-2019: सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग, धोखाधड़ी, महिलाओं से मारपीट व धमकी।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग