
रायपुर। खारुन नदी महादेव घाट पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा हुआ था। रविवार की सुबह से भारी भीड़ तट पर डूबकी लगाते दिखाई दी। सहपरिवार नदी के घाट पर लोग पहुंचे थे।

नदी के दोनों ओर के घाट पर जनसमुदाय की भीड़ थी। स्नान कर दीपदान करने की परम्परा को लोग निभा रहे थे।

कई लोग मिट्टी के दीये घाट पर प्रज्वलित कर रहे थे। वही कुछ लोग घाट पर ही रंगोली बनाकर उसमें दीपक रखकर पूजा कर रहे थे।

दोने में आटे से बना दीया बनाकर प्रार्थना कर रहे थे।

इसके पश्चात मंदिर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी हुई थी। इस अवसर का लाभ उठाते हुए लोग नौकायान और लक्ष्मण झूले का आनंद ले रहे थे।