
रायपुर@राजधानी के आईएसबीटी भाठागांव में यात्रियों की भारी भीड़ थी।

रायपुर@तेलीबांधा एक्सप्रेस-वे आर्च ब्रिज के नीचे वाले बस स्टॉप में यात्री बस में बैठते हुए।

रायपुर@भाठागांव अंड़रब्रिज के पास यात्रियों की भीड़ बस का इंतजार करती हुई।

सोमवार को होली का त्योहार है। इसके लिए नागरिक राजधानी से अपने घरों से वापसी करने लगे है।

शनिवार को यात्री बस स्टैंड में बस इंतजार कर रहे थे। बसों में काफी भीड़ होने के वजह से यात्रियों यात्रा करने में भी अभी असुविधा हो रही थी।