23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘तौकाते’ में भाई की गुमशुदगी का गम, फिर भी परीक्षा में किया टॉप

सीएस एग्जीक्यूटिव में भिलाई के आदित्य की एआईआर 1  

less than 1 minute read
Google source verification
सीएस एग्जीक्यूटिव में भिलाई के आदित्य की एआईआर 1

सीएस एग्जीक्यूटिव में भिलाई के आदित्य की एआईआर 1

ताबीर हुसैन@ रायपुर. शुक्रवार को सीएस एग्जीक्युटिव के नतीजे जारी हुए इसमें प्रगति नगर रिसाली भिलाई के आदित्य जैन ने ओल्ड सिलेबस में एआईआर 1 हासिल की है। उन्हें 700 में 397 नंबर प्राप्त हुए हैं। यह उपलब्धि उन्होंने तब हासिल की है जब उनके भाई तौकाते तूफान में गुमशुदा हो गए हैं। वे बीते 20 दिनों से भाई को तलाशने मुंबई में ठहरे हैं। मानसिक उलझनों से घिरे रहने के बावजूद आदित्य ने यह उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले 19 फरवरी को सीएमए (कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटेंट) के नतीजे में उनकी रैंकिंग देशभर में 21 थी। वे सीए की पढ़ाई कर रहे हैं। अगले अटैंप्ट में फाइनल एग्जाम देंगे। साथ ही सीएस प्रोफेशनल भी। आदित्य ने बताया कि भैया की गुमशुदगी से पूरा परिवार परेशान है। उस तूफान में 9 लोग मिसिंग हैं जिसमें से मेरे भैया भी हैं। हम उनकी तलाश के लिए मुंबई में हैं। हमें उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही तलाश लिया जाएगा।

सीएमए के साथ की तैयारी

मैं सीएमए की पढ़ाई के दौरान ही सीएस की तैयारी कर रहा था। इसके लिए मैंने दिन में 3 घंटे डिसाइड किए थे। कुछ पेपर अच्छे गए जबकि कुछ खराब लेकिन टॉप में आने का नहीं सोचा था। पिता देवेंद्र जैन सिंचाई विभाग से रिटायर्ड इंजीनियर हैं जबकि मां सरोज जैन हाउसवाइफ।

प्रोफेशनल के लिए आवेदन 26 से

आईसीएसआई के रायपुर चैप्टर के चैयरमैन सीएस शंकी संतानी ने बताया कि कंपनी सचिवों के कार्यकारी कार्यक्रम और व्यावसायिक कार्यक्रम की अगली परीक्षा 1 जून 10 जून तक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए परीक्षा शुल्क के साथ नामांकन आवेदन ऑनलाइन जमा करना होगा। 26 फरवरी से आवेदन किया जा सकता है।