
Chhattisgarh News: स्काई अलॉयज एंड पॉवर लिमिटेड (SKY Alloys and Power Limited) ने जरूरतमंदों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। इस बार CSR (कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसबिलिटी) सामाजिक उत्तरदायित्व 80G के तहत पांच लाख रुपया "अपना घर आश्रम रायपुर" को प्रदान किया । बता दें कि अपना घर आश्रम परिवार ने इनके कार्यों की सराहना की है।
स्काई ग्रुप के डायरेक्टर रवि सिंघल ने बताया कि यह पहला मौका नही है जब स्काई ग्रुप ने यह बीड़ा उठाया है। इससे पहले भी स्कूली बच्चों के लिए स्कूल बैग, स्टेशनरी समान का वितरण तथा अपने क्षेत्र में ब्लड डोनेसन कैम्प, ट्री प्लान्टेसन तथा रायगढ़ तथा टेमेटेमा के आसपास के स्कूलों में योगाभ्यास का आयोजन भी किया जा रहा है।
Published on:
27 Feb 2024 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
