
Chhattisgarh News: नवनिर्मित अंतरार्राज्यीय बस स्टैंड में अब जल्द ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। यह हम इसलिए भी कह रहे है क्योकि, नियमानुसार नगर पालिका प्रबंधन ने सोमवार को विधिवतरूप से अंतरार्राज्यीय बस स्टैंड में बने कॉम्पलेक्स की नीलामी की। जिससे नगर पालिका को 80.95 हजार रूपए पालिका के खाते में आए। दोपहर 12 बजे शुरू हुए इस नीलामी में सबसे पहले आराक्षित वर्ग एसटी के दो दुकानाें के लिए बोली शुरू हुई।
जिसमें दुकान नं.-01 3.95 हजार में रोजश्वरी को मिला वही दुकान नं. 05 चंद्रबती नाग को 4.25 की बोली से मिल गया। एससी वर्ग के लिए केवल एक ही दुकान आरिक्षित था जो दीपक कौशल के नाम पर 6.80 में गई। वही अन्य पिछड़ा वर्ग की दुकान क्रमांक 6 13 लॉख में राहुल साहू ने बोली लगाकर अपने नाम की। इसके बाद शिक्षित बेरोजगार के लिए दुकान नं. 07 9.95 हाजार में प्रमिला जैन के नाम बुक हुआ। तो दुकान कं्रमाक 04 सुषमा श्रीवास्तव ने 13.5 हजार में बुक करवाया। अनारक्षित में 8.7 हाजार में शिखा गुप्ता के नाम हुआ और इसी कॉम्पलेक्स में एक दुकान एटीएम के लिए सुरक्षित रखा गया था जो 7.10 हजार में अमित मुखर्जी के नाम बुक किया गया। अपूर्वा त्रिपाठी ने दुकान नम्बर 03 के लिए अंतिम बोली 16.25 हजार की बोली लगाई।
दो रेस्टोरेट और लॉज है अभी बाकी
आपको बता दे कि, बस स्टैंड परसिर में कॉम्पलेक्स के दो रेस्टोरेट और 9 कमरे के लॉज के लिए बंद लिफाफा आमंत्रित किया गया है। बताया जा रहा है कि, जिन लोगों को काम्पलेक्स में दुकाने नीलामी में मिली है वे कुल राशि का 25 फिसदी राशि 24 घंटे के भीतर पालिका में जमा करना आनिवार्य किया गया है। यदि वह निर्धारित मियाद तक जमा नहीं कर पाते है तो दुकान स्वमेव ही अन्य को आंबंटित कर दी जाएगी। वही नीलामी की शेष रकम एक माह के भीतर जमा करने की बात कही गई है। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा यादव, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, सीएमओ भूपेंद्र वाडेकर, दिनेश डे, सोनामंणी पोयाम, अंकुष जैन सहित बड़ी संख्या में नीलामी में हिस्सा लेने वाले लोग मौजूद रहे।
Updated on:
27 Feb 2024 03:53 pm
Published on:
27 Feb 2024 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
