16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोंडागांव में हादसा! तेज रफ्तार पिकअप वाहन पेड़ से टकराईं, मौके पर सैकड़ों मुर्गियों व परिचालक की मौत

Kondagaon Road Accident: फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत फरसगांव के समीप नेशनल हाइवे 30 झूलनाडीही के पास बीती मध्य रात्री करीबन 2 बजे धमतरी से जगदलपुर जा रही मुर्गियों से भरी पिकअप वाहन रोड किनारे पेड़ से जा टकराई।

less than 1 minute read
Google source verification
kondagaon_road_accident.jpg

CG Road Accident: फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत फरसगांव के समीप नेशनल हाइवे 30 झूलनाडीही के पास बीती मध्य रात्री करीबन 2 बजे धमतरी से जगदलपुर जा रही मुर्गियों से भरी पिकअप वाहन रोड किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी वाहन परिचालक सहित सैकड़ों मुर्गियों की मौके पर मौत हो गई।

यह भी पढ़े: गांजा तस्कर हुए बेखौफ, युवकों को तस्करी करते पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा, मोबाइल समेत नगद भी जब्त

जानकारी के मुताबिक ईश्वर साहू चालक ग्राम हरनचिरई निवासी और लक्की नागरची परिचालक धमतरी निवासी ये दोनो पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 05 एपी 2067 में धमतरी से मुर्गी भरकर जगदलपुर छोड़ने आ रहे थे इसी दौरान नेशनल हाइवे 30 फरसगांव के पास झूलनाडीही में रोड किनारे पेड़ से इनकी वाहन टकरा गई।

इस हादसे मे परिचालक की मौके पर मौत हो गई साथ ही वाहन में भरे सैकड़ो मुर्गियां भी मर गई। वही चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार फरसगांव अस्प्ताल में जारी है । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रार्थी की रिपार्ट पर फरसगांव मर्ग कायम कर दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े: अमृत मिशन ठप! गर्मी शुरू होते ही पेयजल के लिए मचेगा हाहाकार, अब तक इस जिले में कोई प्लान नहीं...