
CYBER CRIME : अब संचार यंत्र बने नए हथियार, लगातार बढ़ रहे वार
रायपुर. Cyber Crime: साइबर ठग लोगों को अपने झांसे में लेने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। वर्तमान में लालच, डर और इमोशनल मैसेज व बातों का सहारा ले रहे हैं। लालच देने के लिए इनाम-लॉटरी, ऑफर, कमीशन वाले मैसेज भेजते हैं या कॉल करके बातें करते हैं। डराने के लिए सोशल मीडिया में दोस्ती करते हैं फिर वीडियो कॉल करके अश्लील क्लीपिंग, बातचीत की रेकार्डिंग करना, अश्लील फोटो आईडी बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देते हैं। इसी तरह डुप्लीकेट फेसबुक आईडी बनाकर फ्रेंडलिस्ट में जुड़े दोस्तों को इलाज के लिए पैसे नहीं होने, बीमार होने या आर्थिंक तंगी वाले मैसेज करके पैसे मांगते हैं।
यह तरीका भी ज्यादा अपनाते हैं
बैंक अधिकारी, कस्टमर केयर, इनाम-लॉटरी लगने, अमिताभ बच्चन जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके साइबर ठगों ने सैकड़ों लोगों को ऑनलाइन ठगा है। दरअसल इन शब्दों को सुनते ही लोग भरोसा कर लेते हैं। ज्यादा दिमाग नहीं दौड़ाते। इसका फायदा ठग उठाते हैं।
साइबर फ्रॉड का बढ़ता ग्राफ
जिले में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वर्ष 2017 में केवल 91 मामले दर्ज हुए थे। वर्ष 2020 में कुल 205 मामले दर्ज हुए। वर्तमान में जनवरी से नवंबर 2021 तक कुल 1043 मामले सामने आ चुके हैं। दरअसल अधिकांश ऑनलाइन ठगी जागरूकता और जानकारी के अभाव में हो रही है।
रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा, ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए अनजान लोगों से किसी भी प्रकार का ऑनलाइन लेन-देन नहीं करना चाहिए। सोशल मीडिया में अपने प्रोफाइल फोटो लॉक रखना चाहिए। लोगों में जागरूकता के लिए साइबर संगवारी अभियान चलाया जा रहा है।
केस-1
साइबर ठग ने पुलिस लाइन निवासी अमर सिंह कुशवाहा के नाम से डुप्लीकेट फेसबुक आईडी बनाकर उनके दोस्त लकेश सागर को मैसेज भेजा गया। इसमें अमर ने खुद को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती होने और आर्थिक मदद के रूप में 5 हजार रुपए की मांग की। लकेश ने भावनाओं में बहकर तत्काल 5 हजार रुपए उसे भेज दिया।
केस-2
जून माह में साइबर ठगों ने फेसबुक प्रोफाइल से एम्स के एक डॉक्टर का फोटो निकाला। फिर उसे अश्लील फोटो में लगाकर दूसरी अश्लील फोटो तैयार कर लिया। इसके बाद डॉक्टर को भेजकर अश्लील फोटो को उनके दोस्तों को भेजने का डराने लगा। फिर एक लिंक भेजकर उनके खाते से 80 हजार रुपए से अधिक निकाल लिए।
साइबर ठगी से ऐसे करें बचाव
साइबर एक्सपर्ट्स के अनुसार आप कुछ उपायों को अपनाकर साइबर ठगी से बच सकते हैं। जैसे कोई बैंककर्मी बनकर आपके एटीएम, क्रेडिट कार्ड के नंबर, ओटीपी नंबर मांगे तो हरगिज न दें। सोशल साइट पर बैंक खाते वाला मोबाइल नंबर न लिखें।
ऑनलाइन ठगी के अब तक दर्ज हुए केस
वर्ष केस
2017 91
2018 112
2019 192
2020 205
2021 1043
Published on:
05 Dec 2021 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
