
कैशबैक का झांसा देकर ठगों ने युवती के खाते से किया लाखों रुपए पार
CG Crime News: रायपुर। टिकरापारा इलाके में रहने वाली एक युवती ऑनलाइन ठगी की शिकार हो गई। साइबर ठग ने क्रेडिट कार्ड यूज करने पर कैशबैक देने नाम पर एक लिंक भेजा। युवती ने उसे क्लिक किया। इसके बाद उनके बैंक खाते से करीब 1 लाख रुपए पार हो गए। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के मुताबिक पचपेड़ीनाका निवासी अभिलाषा शर्मा के पास अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। उसने कहा कि आप जो क्रेडिट कार्ड यूज कर रहे हैं, कैशबैक पाइंट की रीडिंग नहीं हुई है। रीडिंग होने पर कैशबैक का लाभ मिलेगा। रीडिंग के लिए उसने युवती के (fraud news) मोबाइल पर एक इंटरनेट लिंक भेजा। युवती ने लिंक को ओपन किया। उसमें कुछ जानकारी भर दिया। इसके अगले दिन तीन बार में उनके बैंक खाते से 99 हजार 626 रुपए निकल गए। इसकी शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
लिंक पर क्लिक करने से बचें
CG Fraud News: इंटरनेट लिंक भेजकर ठगी करना साइबर ठगों का पुराना तरीका है। इसमें कैशबैक, रिवार्ड, इनाम, लॉटरी, केवायसी आदि के नाम पर इंटरनेट लिंक भेजते हैं। इसमें क्लिक करते ही मोबाइल की सारी डिटेल साइबर ठगों तक पहुंच जाती है। इसमें बैंक खाता नंबर, ओटीपी, ऑनलाइन भुगतान आदि की जानकारी ले लेते हैं। फिर इसके जरिए आसानी से बैंक खाते से राशि पार कर देते हैं।
Published on:
10 Jul 2023 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
