28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अज्ञात वाहन के चपेट में आए दो लोगों की दर्दनाक मौत, 6 घंटे रहा मार्ग पर चक्का जाम

Accident news: छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले से एक दर्दनाक एक्सीडेंट की घर्टना सामने आई है। इस घटना में पिता पुत्र की मौत हो गई है। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे के लिए सड़क पर चक्का जाम कर दिया था। जिससे राजगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। Accident news| CGNews| Chhattisgarh news| Bilaspur news|Raigarh news|

less than 1 minute read
Google source verification
,

,

Accident news: रायगढ़. छत्तीसगढ़ के सक्ति के चंद्रपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लटेसरा की घटना है। जहां ग्राम के युवक मनोहर पोबिया पिता पितरू पोबिया उम्र 35 वर्ष एवं सहनू पोबिया पिता उद्धव पोबिया अपने घर से टहलने के लिए 27 जनवरी के शाम 6:30 बजे मुख्य सड़क पर जैसे ही पहुंचे थे की अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले लिया, कुचलने से दोनों ग्रामीणों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। Accident news| CGNews| Chhattisgarh news| Bilaspur news|Raigarh news|

इस घटना की जानकारी ग्रामीणों एवं परिजनों को होने पर सपोस से चंद्रपुर मुख्य सड़क मार्ग ग्राम लटेसरा में चक्का जाम कर दिया गया चक्का जाम की खबर सुनते ही जिला मुख्यालय सक्ति से डीएसपी अंजली गुप्ता एवं नायब तहसीलदार राजभानु , चंद्रपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों एवं परिजनों ने सड़क पर शवों को लेकर चक्का जाम किया गया और मुआवजा की मांग करते रहे। इसी बीच लगातार ग्रामीणों परिजनों को अधिकारियों द्वारा लगातार समझाइश देते रहे परंतु परिजन मानने को तैयार नहीं थे रात लगभग 12 बजे के पास अधिकारियों द्वारा दोनों पीड़ित परिवार को 25 25 हजार का सहायता राशि देने पर एवं उचित कार्रवाई के आश्वासन पर चक्का जाम समाप्त किया गया। Accident news| CGNews| Chhattisgarh news| Bilaspur news|Raigarh news|

शाम 6:30 बजे से रात 12 बजे तक मुख्य सड़क मार्ग पर चक्का जाम होने से दोनों तरफ सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना पड़ा। बता दें कि डभरा से चंद्रपुर सड़क मार्ग पर दिन रात भारी वाहन दौड़ रही है जिसमें डीबी पावर प्लांट एवं आरकेएम पावर प्लांट से राखड़ एवं कोयले भरे भारी वाहन अवैध रुप से गाड़ी दौड़ रही है जो सड़क पर चलने वाले लोगों के लिए मौत का कारण बन रही ।