23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाय की रक्षा करने वाले ओमेश बिसेन को मिल रही जान से मारने की धमकी, अब तक 100 से अधिक तस्करों को भिजवाया जेल

Cow Smuggling: गो रक्षा विभाग के प्रांत प्रमुख ओमेश बिसेन को आए दिन गायों व सांडों की तस्करी करने वालों से फोन पर धमकी मिल रही है। साथ ही उनके पैतृक गांव बालाघाट में जाकर परिवार के लोगों को डराया धमकाया जा रहा है, जिसकी शिकायत बालाघाट पुलिस से लेकर रायपुर आईजी तक की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
raipur.jpg

Raipur Crime News : गो रक्षा विभाग के प्रांत प्रमुख ओमेश बिसेन को आए दिन गायों व सांडों की तस्करी करने वालों से फोन पर धमकी मिल रही है। साथ ही उनके पैतृक गांव बालाघाट में जाकर परिवार के लोगों को डराया धमकाया जा रहा है, जिसकी शिकायत बालाघाट पुलिस से लेकर रायपुर आईजी तक की गई है। ओमेश बिसेन ने बताया कि 13 फरवरी को गो तस्करों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें से मुख्य आरोपी अभी तक फरार है, जो लगातार धमकी देते रहते हैं।

यह भी पढ़ें : छोटे भाई की गोली मारकर हत्या, फिर मां को वीडियो कॉल कर दिखाया डेड बॉडी, आरोपी बड़ा भाई गिरफ्तार

smugglers in Raipur : बिसेन ने कहा कि तस्कर दरअसल एक गोसेवा नाम की संस्था चलाते हैं और रात के अंधेरे में गायों को बचाने के नाम पर गाड़ियों में भरकर बाहर भेजते हैं, जिसका पर्दाफाश हम लोगों ने किया है। इसके बाद तस्कर जान से मारने की धमकी देने के साथ-साथ मेरे पैतृक घर पहुंचकर रेकी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : युवक को कॉल कर मांगा बिना कपड़ों के video... ब्लैकमेलिंग से तंग आकर कर खेत में की थी आत्महत्या, 6 आरोपी दूसरे राज्यों से गिरफ्तार

Cow smuggling in Raipur : ये माफिया घर की रेकी कर भविष्य में जान से मारने की योजना बना रहे हैं, जिसकी शिकायत मेरे भाई ने भरवेली थाने में की है। ओमेश बिसेन ने बताया कि उन्होंने गो तस्करों के खिलाफ अलग-अलग थानों में 355 से ज्यादा मामले दर्ज कराए हैं। वहीं 100 से अधिक तस्करों को गिरफ्तार करवाकर हजारों गायों को उनकी गिरफ्त से छुड़ाया है। इससे बौखलाकर मुझे जान से मारने के लिए ये सब तस्करों द्वारा किया जा रहा है।