रायपुर

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में 28 से 30 जून तक बारिश में रहेगी कमी, इसके बाद बढ़ेगी गतिविधि

CG Weather Update: राजधानी रायपुर समेत मध्य छत्तीसगढ़ में 28 से 30 जून तक बारिश में कमी आएगी। इसके बाद बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होगी।

less than 1 minute read
Jun 28, 2025
छत्तीसगढ़ में 28 से 30 जून तक बारिश में रहेगी कमी(photo-patrika)

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर समेत मध्य छत्तीसगढ़ में 28 से 30 जून तक बारिश में कमी आएगी। इसके बाद बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होगी। सरगुजा व बिलासपुर संभाग के कुछ स्थानों में भारी से अतिभारी बारिश हुई है। राजधानी में पिछले 24 घंटे में केवल बौछारें पड़ी हैं। प्रतापपुर में 9 सेमी पानी बरस गया।

CG Weather Update: प्रतापपुर में 9 सेमी बारिश दर्ज

दर्री में 7, प्रेमनगर, बेलगहना में 6, कुसमी, राजिम, सूरजपुर, दौरा कोचली, बलरामपुर में 5, बिहारपुर, जशपुर, पौड़ी उपरोड़ा, औंधी, पेंड्रा व सुकमा में 4-4 सेमी बारिश हुई। इसी तरह बैकुंठपुर, भैयाथान, बीजापुर, कुनकुरी, घरघोड़ा, बगीचा, अंबिकापुर, कटघोरा, दुर्गकोंदुल, आरंग में 3-3 सेमी बारिश रिकार्ड की गई। कई स्थानों पर एक से दो सेमी पानी गिरा।

बारिश व बादल के कारण ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहे। रायपुर में अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.7 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री के करीब रहा। शनिवार को रायपुर में बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

Also Read
View All

अगली खबर